
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात इंडो तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने चीन से तस्करी कर लाए गए 108 किलो सोने की बार जब्त की. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इतनी भारी मात्रा में सोना जब्त करने के साथ ही तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन, एक बाइनाकुलर (दूरबीन), दो चाकू और ढेर सारे चाइनीज फूड आयटम बरामद किए.
आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के इतिहास में यह अबतक तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. तीनों तस्करों के पास से मिला सोना कस्टम विभाग को सौंप दिया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 21वीं बटालियन मंगलवार की दोपहर पूर्वी लद्दाख के चांगथांग सबसेक्टर सहित चिजबुल, नरबुला, जांगले और जकला इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी.
यह पेट्रोलिंग सीमा पास से घुसपैठ और तस्करी जैसी गतिविधियों की जांच के लिए जारी की गई थी. साथ ही आईटीबीपी को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के अंदर एक किलोमीटर के दायरे में तस्करी की सूचना भी मिली थी. इस पेट्रोलिंग की अगुवाई डिप्टी कमांडेंट दीपक भट कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान दो लोगों को रोका और उनसे पूछताछ की.
रुकने का इशारा करते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे. तक तक जवानों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. शुरुआत में उनलोगों ने बताया कि वेलोग मेडिसनल प्लांट के डीलर हैं. जब उनके सामान की जांच की गई तो उनके पास से भारी मात्रा में सोना मिला.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान तरजिंग चंबा (40) और स्टेनजिन डोरग्याल के रूप में की गई. दोनों लद्दाख के नयोमा इलाके के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक और शख्स को सोना बरामदगी मामले में हिरासत मे लिया गया है. इस तरह कुल मिलाकर तीन लोगों को सीमा पर सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई आईटीबीपी और पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर की.