Advertisement

लद्दाख में LAC के पास ITBP ने पकड़ा चीन से लाया गया 108 KG सोना, 3 तस्कर अरेस्ट

पूर्वी लद्दाख सीमा पर 18000 फीट पर ITBP के विशेष ऑपरेशन में करीब 70 करोड़ रुपये कीमत की 108 किलों सोने की छड़ों के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. एक विशेष गुप्त ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की गई. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास दो भारतीय नागरिक सोने की खेप लेकर आ रहे थे. इसी मामले में एक तीसरे शख्स की भी गिरफ्तारी हुई है.

लद्दाख में जब्त तस्करी का सोना लद्दाख में जब्त तस्करी का सोना
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात  इंडो तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने चीन से तस्करी कर लाए गए 108 किलो सोने की बार जब्त की. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इतनी भारी मात्रा में सोना जब्त करने के साथ ही तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन, एक बाइनाकुलर (दूरबीन), दो चाकू और ढेर सारे चाइनीज फूड आयटम बरामद किए.

Advertisement

आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के इतिहास में यह अबतक तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. तीनों तस्करों के पास से मिला सोना कस्टम विभाग को सौंप दिया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 21वीं बटालियन  मंगलवार की दोपहर पूर्वी लद्दाख के चांगथांग सबसेक्टर सहित  चिजबुल, नरबुला, जांगले और जकला इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी.

यह पेट्रोलिंग सीमा पास से घुसपैठ और तस्करी जैसी गतिविधियों की जांच के लिए जारी की गई थी. साथ ही आईटीबीपी को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के अंदर एक किलोमीटर के दायरे में तस्करी की सूचना भी मिली थी. इस पेट्रोलिंग की अगुवाई डिप्टी कमांडेंट दीपक भट कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान दो लोगों को रोका और उनसे पूछताछ की.  

रुकने का इशारा करते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे. तक तक जवानों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. शुरुआत में उनलोगों ने बताया कि वेलोग मेडिसनल प्लांट के डीलर हैं. जब उनके सामान की जांच की गई तो उनके पास से भारी मात्रा में सोना मिला. 

Advertisement

गिरफ्तार तस्करों की पहचान तरजिंग चंबा (40) और स्टेनजिन डोरग्याल के रूप में की गई. दोनों लद्दाख के नयोमा इलाके के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक और शख्स को सोना बरामदगी मामले में हिरासत मे लिया गया है. इस तरह कुल मिलाकर तीन लोगों को सीमा पर सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई आईटीबीपी और पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement