Advertisement

J-K: पंड्रेथन में दम घुटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, LG ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के पंड्रेथन में एक परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के उरी इलाके के रहने वाले एक दंपति और उसके तीन बच्चे शाम को अपने किराये के मकान में मृत पाए गए. साथ ही इस घटना पर एलजी ने दुख जताया है.

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पंड्रेथन इलाके में एक परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को शहर के पंड्रेथन इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई है. साथ ही इस घटना पर एलजी ने दुख जताया है.

पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के उरी इलाके के रहने वाले एक दंपति और उसके तीन बच्चे शाम को अपने किराये के मकान में मृत पाए गए. दिन के दौरान परिवार की ओर से कोई एक्टिविटी नहीं होने पर पड़ोसियों ने अधिकारियों को सूचित किया.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार की मौत दम घुटने से हुई है. घाटी 40 दिनों की कठोर सर्दी से गुजर रही है. लोग अधिकतर अपने घरों में ही हैं और ब्रेज़ियर से उन्हें गर्म रखने में मदद कर रहे हैं. 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. एलजी ने श्रीनगर के पंड्रेथान इलाके में हुई दुखद घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.

उपराज्यपाल ने कहा, 'श्रीनगर में एक दुखद घटना में बहुमूल्य जिंदगियों की हानि से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement