Advertisement

2019 में भी आतंकवाद की चुनौती, घाटी में अब भी 300 आतंकी एक्टिव

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुल‍िस महान‍िदेशक द‍िलबाग स‍िंह ने बताया क‍ि पाक‍िस्‍तान से प्रायोज‍ित आतंकवादी लगातार घुसपैठ कर रहे हैं और आतंकी समूहों में शामिल होने के लिए युवाओं को भी लुभा रहे हैं. इनके खिलाफ पुल‍िस के ऑपरेशन को बड़ी सफलता म‍िल रही है. इस बार एक साल में 257 आतंकवाद‍ियों को पुल‍िस ने मार ग‍िराया है जो एक रिकॉर्ड है.

पुल‍िस महान‍िदेशक (डीजीपी) द‍िलबाग स‍िंह (Photo:aajtak) पुल‍िस महान‍िदेशक (डीजीपी) द‍िलबाग स‍िंह (Photo:aajtak)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

जम्‍मू-कश्‍मीर पुल‍िस ने पंचायत और शहरी न‍िकायों के चुनाव शांत‍िपूर्ण न‍िपट जाने पर राहत की सांस ली है. इस अवसर पर पुल‍िस महान‍िदेशक (डीजीपी) द‍िलबाग स‍िंह ने रव‍िवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर राज्‍य में आतंकवाद के हालातों पर चर्चा की.

डीजीपी ने बताया क‍ि पाक‍िस्‍तान से प्रायोज‍ित आतंकवादी लगातार घुसपैठ कर रहे हैं और आतंकी समूहों में शामिल होने के लिए युवाओं को भी लुभा रहे हैं. इनके खिलाफ पुल‍िस के ऑपरेशन को बड़ी सफलता म‍िल रही है. इस बार एक साल में 257 आतंकवाद‍ियों को पुल‍िस ने मार ग‍िराया है जो एक रिकॉर्ड है.

Advertisement

डीजीपी ने आगे बताया क‍ि जैश और ऐसे ही अन्‍य ग्रुपों की लीडरश‍िप को समाप्‍त क‍िया जा चुका है. इससे हताश होकर आतंकवादी अब आम नागर‍िक और पुल‍िसवालों को न‍िशाना बना रहे हैं.  डीजीपी ने आगे कहा क‍ि नशीले पदाथों के ख‍िलाफ भी इस साल सफलतापूर्वक कार्रवाई की गई.पुल‍िस ने 28 क‍िलो हेरोइन जब्‍त की है. डीजीपी ने आतंक‍वाद‍ियों की स्‍थित‍ि पर बात करते हुए कहा क‍ि जम्‍मू-कश्‍मीर में इस समय 250 से 300 आतंकवादी एक्‍ट‍िव हैं. 

गौरतलब है क‍ि स‍ितंबर 2018 में जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एसपी वैद को अचानक उनके पद से हटा कर सूबे के जेल महानिदेशक दिलबाग सिंह को डीजीपी का अस्थायी चार्ज दिया गया था. सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement