Advertisement

कश्मीर में एक और हमला, छोटे हथियारों से हमला कर रहे 'हाइब्रिड आतंकी'

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. आज गुरुवार सुबह दो लोगों की हत्या के बाद अब रात में बारीपोरा ईदगाह पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. हमले में अभी किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

बारीपोरा ईदगाह पर ग्रेनेड से हमले में कार को कुछ नुकसान पहुंचा है बारीपोरा ईदगाह पर ग्रेनेड से हमले में कार को कुछ नुकसान पहुंचा है
अशरफ वानी/मंजीत नेगी/कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • सीआरपीएफ की 161 बटालियन की ओर ग्रेनेड फेंका गया
  • हाइब्रिड आतंकवादियों की मदद ले रहे पाक आतंकी संगठन
  • आतंकवादी पिछले 5 दिनों में 7 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. आज गुरुवार सुबह दो लोगों की हत्या के बाद अब रात में बारीपोरा ईदगाह पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. हमले में अभी किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 161 बटालियन की ओर ग्रेनेड फेंका. एक शख्स ने बताया कि ईदगाह अली मस्जिद में एक कोय बैंकर ने कुछ दूरी पर विस्फोट कर दिया. हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस सफाकदल मौके पर पहुंच गई है.

Advertisement

दूसरी ओर, अनंतनाग में मोंगहल राहू में नाका के दौरान सीआरपीपी की 40वें बटालियन पर एक अज्ञात मोटरसाइकलिस्ट ने हवा में 7-8 राउंड फायरिंग की. हालांकि किसी तरह के जान-माल का नुकसान की कोई खबर नहीं है.

मोंगल ब्रिज पर संदिग्ध वाहन पर पाया गया काबू, ड्राइवर फरार

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक 40 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा मोंगल ब्रिज पर एक नाका स्थापित किया गया था. बिना नंबर के एक संदिग्ध वाहन को नाका पार्टी द्वारा रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन वाहन रुका नहीं. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात जवानों ने इसे चुनौती दी. जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और एक व्यक्ति की मौत हो गई लेकिन चालक भागने में सफल रहा. मृतक व्यक्ति की पहचान के बारे में पता लगाया जा रहा है.

हाइब्रिड आतंकवादियों का इस्तेमाल- सूत्र 
इस बीच सरकारी सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि के माहौल को खराब करने के लिए हाइब्रिड आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- J-K: कश्मीर में आतंकियों का सीरियल अटैक- दो घंटे में तीन नागरिकों की हत्या, बिंदरू मेडिकेट के मालिक को मार डाला

सूत्रों ने बताया कि इन लक्षित हत्याओं के लिए इन आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हाइब्रिड आतंकवादी ज्यादातर सामान्य कामों में लगे होते हैं और इनका छोटे हथियारों का उपयोग करके ऐसी हत्याओं के लिए उपयोग किया जाता है. इनमें से कुछ युवाओं के बारे में कई इनपुट मिले हैं और सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ग्रेनेड हमले में क्षतिग्रस्त कार

पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में आतंकियों की ओर से हमले बढ़ गए हैं. आतंकियों ने आज गुरुवार को स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकी पिछले 5 दिनों में 7 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं.

इससे पहले आतंकियों ने श्रीनगर में मंगलवार को 3 आम लोगों की हत्या कर दी थी. इस दिन सुबह आतंकियों ने बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में SUMO के प्रेसिडेंट नायदखाई मोहम्मद शफी उर्फ सोनू की हत्या की. फिर इकबाल पार्क के पास बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू की हत्या कर दी गई. फिर पानीपुरी बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

आज गुरुवार की घटना के साथ ही आतंकी इस साल अब तक 25 मासूम नागरिकों को मौत के घाट उतार चुके हैं. इनमें से 3 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा 10 हत्याएं आतंकियों ने श्रीनगर में की है. श्रीनगर के अलावा 4-4 हत्याएं पुलवामा और अनंतनाग में, 3 कुलगाम में, 2 बारामूला में और 1-1 बड़गाम और बांदीपोरा में कर चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement