Advertisement

पुलवामा के त्राल में ब्लास्ट, सुरक्षाबलों का काफिला था निशाने पर

पाकिस्तान की हरकतों की वजह से सीमा पर तनाव बना हुआ है. खबरों के अनुसार, बीती रात तड़के 3 बजे पुलवामा के त्राल सेक्टर के अमलार क्षेत्र में बड़ा धमाका हो गया. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच की जा रही है. इस हादसे में एक आम नागरिक घायल हो गया है.

ब्रेकिंग ब्रेकिंग
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर सीजफायर का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है, साथ ही उसकी ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं और गोलाबारी भी की जा रही है. सीमा पर तनाव के बीच पुलवामा के ही त्राल सेक्टर में शनिवार तड़के एक बड़ा धमाका हुआ है. 

पाकिस्तान की हरकतों की वजह से सीमा पर तनाव बना हुआ है. खबरों के अनुसार, बीती रात तड़के 3 बजे त्राल सेक्टर के अमलार क्षेत्र में बड़ा धमाका हुआ. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच की जा रही है. इस धमाके में एक आम नागरिक घायल हो गया है.

Advertisement

पहले आई खबरों में इसे आईईडी ब्लास्ट कहा गया था और माना गया कि इसे पेट्रोलिंग के लिए निकलने वाले सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मकसद से बिछाई गई थी. हालांकि डीआईजी अतुल गोयल ने कहा कि इसे आईईडी धमाका नहीं कहा जा सकता. यह धमाका तड़के 3 बजे हुआ. पुलिस धमाके को लेकर जांच कर रही है. इलाके में आवाजाही रोक लगा दी गई है. वहां पर बारिश हो रही है. धमाके की वजह की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement