Advertisement

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन शोपियां के जेनापोरा इलाके के अंतर्गत आने वाले हेफ गांव में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान बड़ी संख्या में इस सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं.

सेना का सर्च ऑपरेशन सेना का सर्च ऑपरेशन
राम कृष्ण/BHASHA
  • श्रीनगर,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन भीड़ की ओर से बलों पर पथराव किए जाने की वजह से इस ऑपरेशन में बाधा आ रही है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन शोपियां के जेनापोरा इलाके के अंतर्गत आने वाले हेफ गांव में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान बड़ी संख्या में इस सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं. यह ऑपरेशन बुधवार सुबह शुरू हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से सुरक्षा बलों पर पथराव किए जाने के चलते ऑपरेशन बाधित हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पत्थरबाजों को हटाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी इस इलाके में बुलाए गए हैं. पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. दो सप्ताह पहले भी आतंकियों की धरपकड़ के लिए शोपियां में बड़े स्तर का सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

चार मई को करीब दो दर्जन गांवों में पूरे दिन चले तलाश ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को कुछ हाथ नहीं लगा. इसमें 4,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे. उस दिन आतंकियों ने ऑपरेशन से लौटते सेना के गश्त दल पर हमला बोला दिया था, जिसमें कैब चालक की मौत हो गई और कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

सोशल मीडिया पर आतंकियो के वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षाकर्मी दक्षिण कश्मीर में यह ऑपरेशन चला रहे हैं. कई गुटों में तो आतंकियों की संख्या 30 तक है. यह हालात तब है, जब अधिकारियों ने ऐसी 22 वेबसाइटों और एप्लीकेशनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये वीडियो दक्षिण कश्मीर में, खासतौर पर शोपियां जिले में फिल्माए गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement