Advertisement

J-K: कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, सेना का एक जवान घायल

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए एक माइन ब्लास्ट में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जवान को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुपवाड़ा में घटनास्थल पर बढ़ाई गई सैन्य सुरक्षा (सांकेतिक तस्वीर-PTI) कुपवाड़ा में घटनास्थल पर बढ़ाई गई सैन्य सुरक्षा (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
अशरफ वानी
  • कुपवाड़ा,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • बारूदी सुरंग के फटने से जवान घायल
  • ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर में किया गया भर्ती
  • मौके से जवान को किया गया था एयरलिफ्ट

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सोमवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, सिपाही दुर्घटनावश बारूदी सुरंग वाले इलाके में चला गया था, जहां विस्फोट के बाद उसे गंभीर चोटें आई हैं.

जवान की पहचान एम सिंह के तौर पर हुई है. घायल जवान को ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर लाया गया है. जवान को घटना स्थल से एयरलिफ्ट किया गया है. गनीमत यह रही कि जवान को समय रहते ब्लास्ट वाले इलाके से बाहर निकाल लिया गया है. बारूदी सुरंग किसने बिछाई थी, इस बारे में अभी तक सूचना नहीं मिल पाई है. 

Advertisement

जैसे ही आस-पास के इलाके में तैनात जवानों ने ब्लास्ट की आवाज सुनी, दौड़कर मौके पर आए. जख्मी जवान को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर एयरलिफ्ट कर भेज दिया गया है. सुरक्षाबल इलाके की छानबीन कर रहे हैं, जिससे उस एरिया को पूरी तरह से ट्रैक किया जा सके, जहां बारूदी सुरंग बिछाई गई थी.

EXPLAINER: क्या है जमात-ए-इस्लामी संगठन, जिस पर पड़ा है NIA का छापा, क्या है उसका PAK कनेक्शन?

मानकोटे सेक्टर में भी हुआ था लैंडमाइन ब्लास्ट

पुंछ जिले में भी बीते  24 जुलाई को बारूदी सुरंग फटने से एक जवान शहीद हो गया था. जवान लाइन ऑफ कंट्रोल के पास गश्ती कर रहा था. हादसे में जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया था, जिससे बिछाए गए बारूदी सुरंगों के बारे में जानकारी मिल सके. हालांकि तब कोई अन्य लैंडमाइन नहीं मिला था.
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement