Advertisement

पुलवामा से भी बड़े हमले का अलर्ट, जैश ने बनाया हरी गाड़ी से काफिले पर अटैक का प्लान

Pulwama Attack पुलवामा आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद एक और बड़े हमले का अलर्ट आया है. सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अगले दो-तीन दिनों में हमले को अंजाम दे सकते हैं.

aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के आंखों के आंसू अभी सूखे भी नहीं हैं कि एक और नया खतरा आ पनपा है. खुफिया सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद पुलवामा से भी बड़ा हमला कर सकता है, ये हमला अगले दो से तीन दिनों के भीतर ही हो सकता है. जिसके लिए गाड़ी भी तैयार कर ली गई है. खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिले हैं उसके अनुसार उत्तरी कश्मीर में चौकीबल और तंगधार में IED ब्लास्ट के जरिए हमला करने की साजिश में है जैश.

Advertisement

ताजा इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को चौकन्ना रहने को कहा है. इनपुट के अनुसार, जैश के आतंकियों के द्वारा एक गाड़ी को तैयार कर लिया गया है, जिसके जरिए IED ब्लास्ट कर एक बार फिर सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया जा सके.

इस हमले के लिए एक हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को तैयार किया गया है ताकि एक बार फिर पुलवामा की तरह फिदायीन हमला किया जाए. जो मैसेज डिकोड हुआ है उसके अनुसार पिछले हमले में 200 किलोग्राम खिलौने (विस्फोटक) का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इस हमले में 500 KG विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस संदेश में कहा गया है कि सेना को कश्मीरियों को निशाना बंद करना बंद करना चाहिए. ये जंग हमारे (जैश) और सेना के बीच है, हम लड़ने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि एक अन्य इनपुट में ये भी पता चला है कि कुछ लोकल कश्मीरियों को आतंकी बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है. बताया गया है कि सरहद के उसपार 5-6 आतंकी घुसपैठ के लिए गुरेज सेक्टर के पास बैठे हैं जो आदेश मिलते ही हिंदुस्तान में दाखिल हो जाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के ही आतंकियों ने पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला किया था. जिसमें सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे, ये हमला जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने किया था. आदिल एक गाड़ी लेकर सीआरपीएफ के काफिले में जा घुसा था, जिससे बड़ा ब्लास्ट हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement