Advertisement

जम्मू-कश्मीर: स्वतंत्रता दिवस पर हमले की बड़ी साजिश नाकाम, जैश के चार आतंकी गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

जम्मू में हमले की बड़ी साजिश नाकाम जम्मू में हमले की बड़ी साजिश नाकाम
कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी साजिश
  • पुलिस ने आतंकियों की साजिश की नाकाम

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह नाकाम हो गई. 

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इसके तहत जम्मू पुलिस ने जैश के चार आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने की साजिश रच रहे थे. साथ ही ये लोग 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में थे. साथ ही देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी कर रहे थे. 

Advertisement

सबसे पहले मुंतजिर हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने सबसे पहले मुंतजिर मंजूर को गिरफ्तार किया. यह पुलवामा का रहने वाला है और जैश का आतंकी है. मुंतजिर के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक मैगजीन और 8 राउंड कारतूस, दो चीनी हैंडग्रेनेड मिले हैं. वह हथियार ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी सीज कर दिया गया. 
 
एक आतंकी यूपी के शामली का रहने वाला
इसके बाद तीन और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें पहला आतंकी इजाहर खान उर्फ सोनू खान  है. सोनू उप्र के शामली के कंडाला का रहने वाला है. सोनू ने बताया कि उसे पाकिस्तान के जैश कमांडर मुनाजिर खान ने अमृतसर से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था, जो ड्रोन से गिराए गए थे. इतना ही नहीं उससे पानीपत ऑइल रिफाइनरी की रेकी करने के लिए भी कहा गया था. सोनू ने रिफाइनरी का वीडियो बनाकर पाकिस्तान भी भेजा था. इसके बाद उससे अयोध्या में राम जन्मभूमि की रेकी करने के लिए कहा गया था. लेकिन वह उससे पहले ही गिरफ्तार हो गया. 
 
तौफीक को बाइक खरीदने का दिया गया काम
दूसरा आतंकी तौफीक अहमद शाह शोपियां का रहने वाला है. उसे पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर शाहिद और अबरार ने जम्मू पहुंचने के लिए कहा था. वह वहां पहुंच गया। इसके बाद उससे जम्मू में आईईडी ब्लास्ट करने के लिए एक बाइक खरीदने के लिए कहा गया था. इसके लिए आईईडी को ड्रोन से गिराया जाना था. तौफीक ऐसा करने से पहले ही गिरफ्तार हो गया.

Advertisement

तीसरा आतंकी जहांगीर अहमद भट्ट भी पुलवामा का है. उसे भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह कश्मीर में फल व्यापारी है. वह लगातार जैश के आतंकी शाहिद के टच में था और उसने ही इजाहर खान की पहचान शाहिद के कराई थी. वह घाटी में जैश के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा था. 

किश्तवाड़ में आईईडी बरामद
उधर, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने आईईडी बरामद किया है. किश्तवाड़ के कुडी गांव में बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement