Advertisement

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन अटैक केस में नया खुलासा, दो ड्रोन ने विस्फोटक गिराए और वापस चले गए!

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार-रविवार रात को हुए दो ड्रोन अटैक में एक नई जानकारी सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि मौके से ड्रोन के टुकड़े या निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि विस्फोटक गिराने के बाद आतंकियों ने ड्रोन को वापस बुला लिया हो.

धमाकों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था. धमाकों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था.
मंजीत नेगी
  • जम्मू,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • दो ड्रोन से हुआ था हमला
  • मौके से ड्रोन के टुकड़े नहीं मिले

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार-रविवार की रात को हुए ड्रोन अटैक में एक नई जानकारी सामने आई है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने आजतक को बताया है कि इस धमाके में दो ड्रोन इस्तेमाल हुए थे. इन ड्रोन के जरिए ही विस्फोटक गिराए गए. हालांकि, स्टेशन के अंदर विस्फोटक गिराने वाले दो ड्रोन के कोई भी टुकड़े या निशान नहीं मिले हैं. इससे ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट गिराने के बाद हैंडलर्स ने इन ड्रोन को वापस बुला लिया हो.

Advertisement

इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों को ड्रोन के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. अब एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज के जरिए ड्रोन को ट्रेस करने की कोशिश कर रहीं हैं. एजेंसियों का कहना है कि अब ये बात काफी हद तक कन्फर्म हो चुकी है कि ड्रोन को आसपास के इलाके से ही लॉन्च किया गया था. इस हमले के लिए जिन ड्रोन्स का इस्तेमाल हुआ है, वो छोटे क्वाडकॉप्टर्स हैं. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने ड्रोन के एयरबेस के पास से ही लॉन्च किया हो.

जम्मू अटैक: एयर बेस के करीब से लॉन्च किए गए थे ड्रोन, जानिए क्या था आतंकियों का मकसद

सूत्रों का कहना है कि हमले के लिए छोटे ड्रोन्स का ही इस्तेमाल किया गया, क्योंकि अगर बड़े ड्रोन होते तो वो रडार में पकड़ में आ सकते थे. हालांकि, अभी भी जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही दावे के साथ कुछ कहा जा सकता है. एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद आतंकियों के ऐसे किसी भी हमले को रोकने के लिए सभी एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार-रविवार देर रात दो धमाके हुए थे. पहला धमाका रात 1:37 बजे हुआ और दूसरा ठीक 5 मिनट बाद 1:42 बजे हुआ था. वायुसेना के मुताबिक, दोनों ही धमाकों की इंटेसिटी बहुत कम थी और पहला धमाका छत पर हुआ, इसलिए छत को नुकसान पहुंचा था, जबकि दूसरा धमाका खुली जगह पर हुआ था. धमाके में दो जवानों को भी मामूली चोटें आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement