Advertisement

'दूसरी तरफ से कार आई और मोड़ पर कंट्रोल खो बैठा ड्राइवर', जम्मू बस हादसे के पीड़ित की आपबीती

अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमरचंद ने बताया कि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ को पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बस से कंट्रोल खो बैठा. लिहाजा बस खाई में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिव खोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे.

जम्मू के अखनूर में दर्दनाक हादसा हो गया (फोटो- पीटीआई) जम्मू के अखनूर में दर्दनाक हादसा हो गया (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

जम्मू के अखनूर में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक बस तीर्थयात्रियों को लेकर यूपी के हाथरस से जम्मू के शिव खोड़ी जा रही थी, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 लोग घायल हो गए. हादसा थाना अखनूर के अंतर्गत तुंगी मोड़ (चौकी चौरा) के पास हुआ. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया.

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब 12:35 बजे बस नंबर UP81CT-4058 खाई में गिर गई. बस ने अपनी यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू की थी. बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी जा रही थी.

शवों को अखनूर उप-जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को पहले इलाज के लिए अखनूर अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद 36 घायलों को एंबुलेंस में जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है. अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 36 से अधिक यात्रियों को जीएमसी अस्पताल लाया गया है. उनमें से छह की हालत गंभीर है. 

Advertisement

 

अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमरचंद ने बताया कि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ को पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बस से कंट्रोल खो बैठा. लिहाजा बस खाई में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिव खोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) फैसल कुरैशी, परिवहन आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. एसएसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस में यात्रियों की संख्या अधिक नहीं थी. एसएसपी और जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए जीएमसी अस्पताल का दौरा किया. एलजी मनोज सिन्हा ने इस दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

बस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अखनूर में बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement