Advertisement

हाथरस से शिव खोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 22 की मौत

जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. हादसा राजौरी जिले में हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाथरस से जम्मू के शिवखोड़ी जा रही बस खाई में गिरी हाथरस से जम्मू के शिवखोड़ी जा रही बस खाई में गिरी
सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 यात्री घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रही थी. चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर ये हादसा हो गया और बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दर्दनाक हादसा राजौरी जिले में हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों की चीख-पुकार मचने लगी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं. पुलिस, नागरिकों और SDRF, NDRF ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को अखनूर के एक स्थानीय अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि श्रद्धालुओं को ले जा रही बस (UP81CT-4058) जब चौकी चौरा के पास तुंगी मोड़ पहुंची, तो बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई और 57 यात्री घायल हो गए. शवों को एसडी हॉस्पिटल अखनूर में रखा गया है, घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जम्मू में हुए बस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अखनूर में बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

वहीं, सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की. सीएम योगी ने यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू के अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement