Advertisement

जम्मू-कश्मीर: राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए 15 दिनों का कैंपेन शुरू करेगी कांग्रेस, केंद्र पर लगाया आरोप

तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक अजीब स्थिति बनी हुई है, जहां लोग बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के बावजूद निराशा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनके रोजमर्रा के मुद्दों का समाधान नहीं हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए 15 दिनों का कैंपेन शुरू करेगी कांग्रेस (Image: PTI) जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए 15 दिनों का कैंपेन शुरू करेगी कांग्रेस (Image: PTI)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बुधवार को घोषणा की कि कांग्रेस केंद्र शासित प्रदेश में राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर 15 दिनों का एक विशेष अभियान शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान 13 फरवरी को उधमपुर जिले से शुरू किया जाएगा, क्योंकि 'भाजपा अब तक अपने राज्य का दर्जा बहाल करने के वादे को पूरा करने में विफल रही है और हमें उनकी मंशा पर संदेह है.'

Advertisement

तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक अजीब स्थिति बनी हुई है, जहां लोग बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के बावजूद निराशा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनके रोजमर्रा के मुद्दों का समाधान नहीं हो रहा है. 

'ठंडा रवैया अपना रही सरकार'

तारिक हमीद ने कहा, 'राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग विधानसभा चुनावों से पहले और बाद में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उनके द्वारा संसद के अंदर और बाहर तथा जम्मू-कश्मीर की धरती पर किए गए वादों की याद दिलाई है.'

उन्होंने कहा, 'हमारा राज्य का दर्जा बहाल करने का अधिकार जल्द से जल्द मिलना चाहिए. सरकार की ओर से ठंडा रवैया अपनाया जा रहा है, और 'उचित समय' का बहाना बनाकर इस अधिकार में देरी की जा रही है. हमें उनकी मंशा पर संदेह है.' 

Advertisement

15 दिनों का अभियान शुरू कर रही कांग्रेस

तारिक हमीद कर्रा ने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर 'जम्मू-कश्मीर के लोगों को धोखा देने' का आरोप लगाया और कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने में हो रही देरी के लिए भाजपा नेतृत्व जवाबदेह है.

उन्होंने कहा, 'हम अपने राज्य के दर्जे की बहाली के लिए अपने अभियान को और तेज करेंगे. यह डोगरा विरासत का 175 साल पुराना इतिहास है, जिसका भाजपा मजाक बना रही है. हम गुरुवार से 15 दिनों का अभियान 'हमारा राज्य, हमारा अधिकार' उधमपुर से शुरू कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement