Advertisement

जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्करी के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है. जिसके तहत पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से जुड़े अन्य तस्करों की भी तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

श्रीनगर पुलिस ने एक बड़े अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है. जिसके तहत दिल्ली व उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने कहा कि यह सफलता मादक पदार्थ की समस्या से निपटने में पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि बैंक लेनदेन व संचार रिकॉर्ड सहित जांच से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश के बरेली के दो प्रमुख मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता राजू गुप्ता व दिल्ली के भजनपुरा के मोहम्मद अबरार की पहचान स्थानीय मादक पदार्थ तस्करों को आपूर्ति किए जाने वाले मादक पदार्थों के प्रमुख स्रोत के रूप में की गई है.

अधिकारी के अनुसार श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से 10 दिनों में उत्तर प्रदेश व दिल्ली में व्यापक अभियान चलाया. राजू गुप्ता को 23 जनवरी को बरेली में व मोहम्मद अबरार को एक दिन बाद भजनपुरा में गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: 35 साल पुराने ड्रग तस्करी मामले में फैसला, कोर्ट ने 65 साल के शख्स को सुनाई 20 साल की सजा

जिसके बाद दोनों संदिग्धों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया. इसके बाद ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की गई. फिलहाल दोनों हिरासत में हैं. लोनी, गाजियाबाद में आरोपी से जुड़े एक संदिग्ध कूरियर पार्सल की भी पहचान की गई है. अदालत की मंजूरी से इसे वापस लेने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत संभावित कुर्की के लिए आरोपी के वित्तीय लेनदेन और संपत्तियों की जांच की जा रही है. यह मामला पिछले साल 8 नवंबर को यहां तारबल चौक पर एक चेक-पॉइंट पर तीन ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी से जुड़ा है.

पुलिस ने कहा कि नियमित जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया था. जिसके बाद तीन ड्रग तस्करों एजाज अहमद गनी, ओवैस अहमद गोजरी और मीर रोमन को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास  से पुलिस ने प्रतिबंधित दवा की 140 बोतलें, संदिग्ध ड्रग आय में 38,530 रुपये, तीन मोबाइल फोन और कथित तौर पर ड्रग खरीदारों की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक ड्रोन कैमरा जब्त किया था.

यह भी पढ़ें: भागने की कोशिश में 10वीं मंजिल से लटका ड्रग तस्करी का आरोपी, पुलिस ने बातों में उलझाकर बचाया

इस मामले की जांच के दौरान सामने आए बैकवर्ड लिंकेज ने पुलिस को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दो ड्रग डीलरों तक पहुंचाया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है. आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगी होने की उम्मीद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement