
जम्मू-कश्मीर स्थित कठुआ के बरनोटी में एक आर्मी शिविर के पास शुक्रवार देर रात कुछ संदिग्ध हलचल देखी गई. संदिग्ध आतंकियों की ओर से सेना के कैंप पर कई राउंड फायरिंग की गई. घटना के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी चलाया. हालांकि, अभी आतंकियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.
अधिकारियों ने कहा कि शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में सेना के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई. फायरिंग के बाद आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि बटोद पंचायत में एक अस्थायी आर्मी कैंप की सतर्क संतरी चौकी ने देर रात करीब 1:20 बजे संदिग्ध आतंकवादियों की एक्टिविटी का पता चला. इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
उन्होंने कहा कि फायरिंग के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से करीब आधे घटें तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. हालांकि, इस घटना के किसी भी जवान के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी संख्या तीन मानी जा रही है, फायरिंग के बाद सभी जंगल की ओर भाग गए. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.