Advertisement

J-K: महबूबा ने राज्यपाल वोहरा से की मुलाकात, कठुआ केस में न्याय दिलाने की अपील

महबूबा ने राज्य के विकास से जुड़े कुछ खास महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया जिन्हें उनके कार्यकाल में पूरा नहीं किया जा सका. महबूबा ने उन मुद्दों पर जल्द फैसला का राज्यपाल से अनुरोध किया.

एनएन वोहरा और महबूबा मुफ्ती एनएन वोहरा और महबूबा मुफ्ती
विकास जोशी
  • श्रीनगर,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेमेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वोहरा से राजभवन में मुलाकात की.

महबूबा ने राज्य के विकास से जुड़े कुछ खास महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया, जिन्हें उनके कार्यकाल में पूरा नहीं किया जा सका. महबूबा ने उन मुद्दों पर जल्द फैसला का राज्यपाल से अनुरोध किया. मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'राज्यपाल वोहरा से आज मिली, उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. वोहरा ने धारा 370 और धारा 35A की जरुरतों का ध्यान रखा, जिसके लिए हमलोग सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ते आ रहे हैं.'

Advertisement

महबूबा ने आगे कहा कि राज्यपाल ने घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने और युवाओं का भरोसा फिर से हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के हाथ मिलाने की आवश्यकता है. ट्वीट कर महबूबा ने कहा, 'कठुआ रेप केस की जांच पूरी कर न्याय मिलना चाहिए और गुर्जर और बकरवाल समुदाय के हितों की रक्षा होनी चाहिए.'

आपको बता दें कि मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसके बाद बीजेपी ने अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था.

मंगलवार को बीजेपी नेता राममाधव ने पीडीपी से समर्थन वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री, अमित शाह, राज्य नेतृत्व सभी से बात की है. सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की थी.  

Advertisement

गठबंधन सरकार से भाजपा के अलग हो जाने के बाद महबूबा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement