Advertisement

जम्मू-कश्मीर: यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी, महिला समेत 5 की मौत, 15 घायल

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब उन्हें कूग से डैनी पैरोल ले जा रही एक मिनीबस फिसलकर एक गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में शुरुआत में चार लोगों की मौत हुई थी. पांचवें व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कठुआ जिले में खाई में गिरी मिनी बस (प्रतिकात्मक तस्वीर) कठुआ जिले में खाई में गिरी मिनी बस (प्रतिकात्मक तस्वीर)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

Advertisement

दरअसल, हादसा जम्मू-कश्मीर के बिलावर के धनु पैरोल गांव में हुआ. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब उन्हें कूग से डैनी पैरोल ले जा रही एक मिनी बस फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में शुरुआत में चार लोगों की मौत हुई थी. पांचवें व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हुई है. 15 अन्य घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलावर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान बंटू, हंस राज, अजीत सिंह, अमरू और काकू राम के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

उत्तराखंड में खाई में गिरी कार

बता दें कि उत्तराखंड के मसूरी धनौल्टी मार्ग पर शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस कार में तीन लोग सवार थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. बर्फबारी होने के कारण टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कार के दरवाजे क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस ने दरवाजे तोड़ कर युवकों को निकाला. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement