Advertisement

Jammu and Kashmir Live Updates: कश्मीर टारगेट किलिंग पर अमित शाह की दूसरे दौर की मीटिंग शुरू, RAW चीफ भी मौजूद

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 जून 2022, 6:17 PM IST

Jammu and Kashmir Live Updates: कश्मीर में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ आज कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन की बात कही है. कई लोग कश्मीर छोड़ रहे हैं. बीते 27 दिन में 10 लोगों की हत्या आतंकी कर चुके हैं.

Jammu and Kashmir Live Updates: जम्मू कश्मीर में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति पर बड़ी बैठक कर रहे हैं. वहीं आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ आज कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन की बात कही है. बीते 27 दिन में 10 लोगों की हत्या आतंकी कर चुके हैं.

बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के संगठन ने ली है. इसके प्रवक्ता वसीम मीर ने बयान जारी कर धमकी दी है कि कश्मीर की आबादी में फेरबदल की कोशिश का यही हश्र होगा.

6:17 PM (2 वर्ष पहले)

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर हाईलेवल मीटिंग खत्म

Posted by :- Hemant Pathak

कश्मीरी पंडितों पर लगातार हमले और अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के इंतजामों पर शुक्रवार को गृहमंत्रालय की ओर से एक हाईलेवल मीटिंग का आयोजन किया गया था. बैठक खत्म हो चुकी है. एलजी मनोज सिन्हा इस वक्त नॉर्थ ब्लॉक से बाहर निकल रहे हैं.  
 

5:44 PM (2 वर्ष पहले)

कश्मीर में टारगेट किलिंग गंभीर चिंता का विषय, बोले अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Hemant Pathak

कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्याओं के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर की इस समस्या को लेकर पूरा देश चिंतित है. वर्तमान के देखकर लग रहा है कि 1990 के दशक की वापसी हो गई है. एक पलायन 1990 के दशक में हुआ था, दूसरा पलायन अभी हो रहा है. हमारे कश्मीरी भाई-बहन अपने घर लौटना चाहते हैं. लेकिन उन्हें आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, कश्मीर में टारगेट किलिंग गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से कश्मीर की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आग्रह करता हूं.
 

5:36 PM (2 वर्ष पहले)

कश्मीरी पंडितों के समर्थन में AAP का 5 जून को दिल्ली में प्रदर्शन

Posted by :- Hemant Pathak

कश्मीरी पड़ितों पर हो रहे लगातार हमले के बाद अब घाटी में पलायन का दौर शुरू हो गया है. वहीं कश्मीरी पंडितों के समर्थन में 5 जून को 11 बजे जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी.

4:00 PM (2 वर्ष पहले)

टारगेट किलिंग से माहौल खराब करने की कोशिश

Posted by :- Hemant Pathak

इन दिनों घाटी से पलायन की तस्वीरें आ रही हैं. जिस तरह से वहां टारगेट किलिंग की जा रही है, इससे कश्मीरी पंडितों में भय का माहौल है. अल्पसंख्यक सरकारी कर्मचारी जम्मू में ट्रांसफर चाह रहे हैं. उनकी पोस्टिंग सुरक्षित जगहों पर की जा रही है, इनमें से ज़्यादातर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है. इस साल 31 मई तक जम्मू-कश्मीर में 10 लाख पर्यटक आ चुके हैं, वहीं इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 8 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जो कि अभी तक का सर्वाधिक है. इसके लिए 2.5 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. 2011 और 2012 में 6 लाख श्रद्धालु आए थे.
 

Advertisement
3:17 PM (2 वर्ष पहले)

बैंक मैनेजर से मजदूर तक, बढ़ता जा रहा आतंकियों का हमला, देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

 

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह की दूसरे दौर की मीटिंग शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर मसले पर गृह मंत्रालय के दफ्तर में अमित शाह की दूसरे दौर की मीटिंग शुरू हो गई है. इसमें RAW चीफ समथ गोयल, डीजीपी दिलबाग सिंह, आर्मी चीफ मनोज पांडे शामिल हैं. बीएसएफ चीफ पंकज सिंह और सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह भी वहां आए हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी वहां हैं.

2:20 PM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग का पहला राउंड पूरा

Posted by :- Vishnu Rawal

अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग का पहला राउंड पूरा हो गया है. अब तीन बजे मीटिंग का दूसरा राउंड होगा. मनोज सिन्हा ने दो घंटे शाह के बात की. अब वह गृह मंत्रालय से जा चुके हैं.

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह से नाराज कश्मीरी पंडित

Posted by :- Vishnu Rawal

कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन जारी है. ये कश्मीरी पंडित और सरकारी कर्मचारी घाटी से जम्मू आ रहे हैं. आजतक से बातचीत में कश्मीरी पंडितों ने अपना दर्द और खौफ बयां किया. वह बोले कि इस बात की हमें निराशा है कि सरकार हमें बचाने में विफल रही है. उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा था, तब शाह अक्षय कुमार की फिल्म प्रमोट कर रहे थे. (इनपुट - सुनील जी भट्ट)

12:15 PM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग कुछ देर में

Posted by :- Vishnu Rawal

कश्मीर मसले पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग कुछ देर में शुरू होगी. मीटिंग के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, RAW चीफ सामंत गोयल पहुंच गए हैं.  

Advertisement
11:45 AM (2 वर्ष पहले)

बडगाम: 350 में से 150 परिवारों ने घर छोड़ा

Posted by :- Vishnu Rawal

बडगाम में एक शेखपुरा पंडित कॉलोनी है. राहुल भट्ट (जिनकी हत्या हुई थी) यहीं रहते थे. यहां पहले कश्मीरी पंडितों के 350 परिवार रहते हैं. लेकिन अब 150 परिवार वहां से निकल गए हैं.

10:26 AM (2 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल ने किया ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

कश्मीर के ताजा हालातों पर पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया. वह बोले कि एक हफ्ते में 8 लोगों को कश्मीर में मार दिया गया. आतंकवाद की ये घटनाएं रुकनी चाहिए. हिंसा के किसी भी तरीके को अलग नहीं समझना चाहिए.

10:16 AM (2 वर्ष पहले)

गृह मंत्री की अहम बैठक आज

Posted by :- Vishnu Rawal

अमित शाह आज कश्मीर की ताजा स्थिति को लेकर अहम बैठक करने वाले हैं. इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू कश्मीर के डीजीपी, सेना प्रमुख भी शामिल होंगे.
 

10:12 AM (2 वर्ष पहले)

मांझी ने कश्मीर फाइल्स को ठहराया जिम्मेदार

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को जिम्मेदार ठहराया है.

मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा “हम ने पूर्व में कहा था कि द कश्मीर फाइल फिल्म आतंकी साजिश है जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ और डर का माहौल बनाया जा रहा है. कश्मीर में घटित आतंकी वारदातों ने मेरी बातों को साबित कर दिया”.

9:22 AM (2 वर्ष पहले)

खीर भवानी मेले का बहिष्कार करेंगे कश्मीरी पंडित

Posted by :- Vishnu Rawal

कश्मीर में काम करने वाले कश्मीरी पंडित इस साल खीर भवानी मेले का विरोध करेंगे. यह मेला 8 जून को होना है. बता दें कि यह कश्मीरी पंडितों के लिए मुख्य त्योहार होता है. यह धार्मिक सद्भाव और कश्मीरियत का प्रतीक बताया जाता है. इसके इंतजाम के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग भी मदद करते हैं.
 

Advertisement
8:22 AM (2 वर्ष पहले)

रामबन से भी निकल रहे लोग

Posted by :- Vishnu Rawal

कश्मीर में इस वक्त उथल-पुथल मची है. रामबन से कश्मीरी पंडितों के घर छोड़कर जाने की खबरें आई हैं. ये लोग कश्मीर में काम कर रहे थे. रामबन जम्मू-श्रीगनर नेशनल हाइवे का सेंट्रल प्वाइंट है.

8:02 AM (2 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर की घटनाओं पर मायावती का ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू-कश्मीर में आयदिन निर्दोष लोगों की हत्यायें हो रही हैं. अभी हाल ही में वहां राजस्थान के निवासी व बैंक मैनेजर की हुई हत्या अति-दुःखद व चिन्तनीय भी. इससे वहां दहशत का वातावरण व्याप्त है. केन्द्र सरकार ऐसे दोषी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग.

7:48 AM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान पहुंचा बैंक मैनेजर का शव

Posted by :- Vishnu Rawal

कश्मीर में आतंकियों द्वारा बैंक मैनेजर विजय कुमार बेनीवाल की हत्या के बाद आज सुबह विजय कुमार की बॉडी उनके गांव हनुमानगढ़ के नोहर के भगवान गांव पहुंची.

एम्बुलेंस को देखते ही पूरा गांव गमगीन हो गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. बता दें कि कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर विजय की हत्या कर दी थी.
 

7:33 AM (2 वर्ष पहले)

J-K: सुरक्षा को लेकर बरसा अल्पसंख्यकों का गुस्सा, सरकार ने ल‍िए ये फैसले

Posted by :- Vishnu Rawal

 

7:27 AM (2 वर्ष पहले)

लोग बोले- हालात 1990 से बुरे

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम पैकेज के तहत काम कर रहे कश्मीरी पंडित अजय अब कश्मीर घाटी से जम्मू पहुंच गए हैं. अजय ने कहा कि हालात अब 1990 से बुरे हैं.

 

Advertisement
7:08 AM (2 वर्ष पहले)

घबराए लोग, छोड़ रहे कश्मीर

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर में हत्याओं से दूसरे प्रदेशों से वहां जाकर काम करने वाले लोग घबरा गए हैं. लोग अब घाटी छोड़कर जा रहे हैं. श्रीनगर में काम करने वाले अमित कौल ने कहा कि कल ही कल में चार हत्याएं हो गई हैं. 30-40 परिवार ने शहर छोड़ दिया है. हमारी मांग नहीं मानी जा रही. उनकी (सरकार) सुरक्षित जगह सिर्फ शहरों में हैं.

दूसरे शख्स आशु ने कहा कि सुरक्षाकर्मी तक अब वहां सुरक्षित नहीं रहे हैं तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे.

7:02 AM (2 वर्ष पहले)

बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या की KFF ने ली जिम्मेदारी, दी ये धमकी

Posted by :- Vishnu Rawal

 

7:01 AM (2 वर्ष पहले)

कश्मीर में बढ़ी टारगेट किलिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में टारगेट किलिंग बढ़ी है. बीते 26 दिनों में 10 लोगों की हत्या हो चुकी है. इसमें से दो लोगों का मर्डर कल हुआ है. इसमें एक बैंक मैनेजर विजय कुमार का नाम भी शामिल है.

इसके बाद शाम को बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया गया. इसमें एक मजदूर की मौत हो चुकी है.