Advertisement

तिरंगे में लिपटा पिता का शव, मां की गोद में 2 महीने की बेटी, आंखों में आंसू ला देगी DSP हुमायूं भट्ट की कहानी

कश्मीर घाटी में कोकोरेनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए डीएसपी हुमायूं भट्ट के पिता पूर्व DIG गुलाम हसन भट्ट ने बेटे को श्रद्धांजलि दी तो मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. वतन की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए जांबाज अफसर हुमायूं दो महीने की बेटी के पिता थे. बीते साल ही उनकी शादी हुई थी.

शहीद DSP हुमायूं भट्ट. (File Photo) शहीद DSP हुमायूं भट्ट. (File Photo)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर और 1 पुलिस अधिकारी शहीद हो गए. अफसरों में एक कर्नल, एक मेजर और एक DSP शामिल हैं. अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोलीबारी कर दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं.

Advertisement

शहीद डीएसपी हुमायूं भट्ट की फैमिली में उनकी पत्नी और दो महीने की बेटी है. उनकी शादी बीते साल हुई थी. उनके पिता गुलाम हसन भट्ट पूर्व DIG हैं. वह मूलतः पुलवामा जिले के रहने वाले हैं. अब ये परिवार बड़गाम के हुमहामा इलाके में एक कॉलोनी में रहता है. हुमायूं भट्ट बीते तीन साल से जम्मू कश्मीर पुलिस में बतौर डीएसपी कार्यरत थे. उनके पिता रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर हैं. हुमायूं की पत्नी प्रोफेसर हैं.

हुमायूं भट्ट का पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटकर पहुंचा तो डीएसपी के पिता गुलाम हसन भट्ट ने बेटे को श्रद्धांजलि दी. वहीं हुमायूं भट्ट की दो महीने की बेटी अपनी मां की गोद में मौजूद लोगों के चेहरे देख रही थी. जम्मू कश्मीर पुलिस के जांबाज DSP हुमायूं भट्ट को अंतिम विदाई देने पूरा हुमहामा उमड़ पड़ा. बुजुर्ग और जवान हर शख्स शहीद डीएसपी के जनाजे को कंधा देने पहुंच गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः किसी की 2 साल की बेटी, किसी के पिता रिटायर्ड IG, अनंतनाग में शहीद हुए अफसरों की फैमिली के बारे में जानें

डीजीपी दिलबाग सिंह ने पुलिस और सेना के बहादुर अफसरों की मौत पर शोक व्यक्त किया. एक संदेश में उन्होंने कहा कि जीवन की हर हानि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.  उन्होंने कहा कि दो महीने की बेटी के पिता और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक गुलाम हसन भट्ट के बेटे हुमायूं भट्ट घायल हो गए थे, ज्यादा ब्लड बहने से उन्हें नहीं बचाया जा सका.

बड़गाम के हुमहामा इलाके में स्थित शहीद डीएसपी हुमायूं भट्ट का घर.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार सेना के जवानों के साथ ऑपरेशन की निगरानी के लिए मुठभेड़ वाली जगह पर पहुंचे. सेना और पुलिस के अधिकारी खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. उसी दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व सेना के अधिकारी कर रहे थे.

लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हैं आतंकी

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चला रही टीम एक ठिकाने पर आतंकियों का पीछा कर रही थी. जैसे ही सेना के अधिकारी और जवान एक बिल्डिंग के ऊपर चढ़े, तभी अंदर छिपे 2-3 आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कर्नल मौके पर ही शहीद हो गए. वहीं अन्य दो अधिकारियों को गोलियां लगीं. उन्हें हवाई मार्ग से श्रीनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. सूत्रों ने यह भी कहा कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' से थे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अनंतनाग एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और DSP शहीद... आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन तेज

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि इलाज के दौरान अधिकारियों की मौत हो गई, साथ ही एक जवान भी शहीद हो गया. वहीं एक अन्य जवान के बारे में पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया होगा.

युवाओं शहीदों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि और घटना को लेकर आक्रोश जताया.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

शहादत की खबर को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर से दुखद खबर, सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में एक मुठभेड़ में शहीद हो गए. डीवाईएसपी हुमायूं भट्ट, मेजर आशीष धोनैक और कर्नल मनप्रीत सिंह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. उनकी आत्मा को शांति मिले और इस मुश्किल वक्त उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले.'

Advertisement

वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी ने भी शोक व्यक्त किया. भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने शहीद अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement