Advertisement

Jammu Kashmir: नौगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, तीन आतंकी ढेर

इससे पहले बुधवार को श्रीनगर के खानमोह में आतंकियों ने सरपंच समीर भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी किए ढेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के नौगाम में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इससे पहले कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि नौगाम में जिन आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, वे लश्कर से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट के आतंकी हैं. ये आतंकी खानमोह में सरपंच की हत्या में शामिल थे.  

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नौगाम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए. 

Advertisement

सरपंच की हत्या में शामिल थे आतंकी

इससे पहले बुधवार को श्रीनगर के खानमोह में आतंकियों ने सरपंच समीर भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. अब कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सरपंच की हत्या में शामिल आतंकियों को ढेर कर दिया.  

जम्मू-कश्मीर में तेज हुए ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन्स तेज कर दिए हैं. इससे पहले शुक्रवार-शनिवार रात सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ऑपरेशन चलाया था. सैन्य कार्रवाई में पुलवाला में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे. जबकि गांदरबल और हंदवाड़ा में लश्कर का एक-एक आतंकी ढेर कर दिया गया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement