Advertisement

कश्मीर: 5 आतंकियों के खात्मे के बाद संघर्ष, 1 नागरिक की मौत

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों द्वारा 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हुआ. इसमें एक नागरिक की मौत हो गई.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में शनिवार को एक नागरिक की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के काजीगुंड के चौगाम क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान में लगे सुरक्षा बलों और युवकों के समुह के बीच संघर्ष हो गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले, पैलेट और गोलियां चलाईं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 से अधिक लोग घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए अनंतनाग के जिला अस्पताल ले जाया गया. घायलों में से 6 लोगों को यहां के अस्पताल में भेजा गया है. उनमें से 4 की आंख में छर्रे लगे हैं.

उन्होंने बताया कि इस दौरान अनंतनाग जिले के रहने वाले रऊफ अहमद ने संगम के नजदीक रास्ते में दम तोड़ दिया. सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तय्यबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया.

इसमें से एक आतंकवादी पिछले साल कैश वैन पर हुए घातक हमले में शामिल था जिसमें 5 पुलिसकर्मी और दो बैंक के गार्ड ने अपनी जान गंवायी थी. अधिकारियों ने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक संघर्ष जारी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement