Advertisement

PAK ने दिन में दिया आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव, रात में तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान ने गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक संदेश भेजने के साथ ही सीमा पर सीजफायर तोड़ा है. इसके अलावा पाकिस्तान ने सीमा पार से भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी प्रस्ताव दिया है. इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने से पहले  पाकिस्तान का यह प्रस्ताव  सामने आया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • श्रीनगर,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:56 AM IST

आतंकवाद का पनाहगाह पाकिस्तान का दोहरा चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. जहां एक ओर पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक संदेश भेजा है, तो दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से सीमा पर सीजफायर तोड़ा है.

गुरुवार को पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर के चकन दा बाग में गोलीबारी की. हालांकि भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. फिलहाल दोनों ओर से सीमा पर गोलीबारी जारी है.

Advertisement

इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत में सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया है. इमरान खान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने का यह प्रस्ताव सामने आया है.

गुरुवार को दोनों देशों के बीच अचानक हुई डीजीएमओ की बातचीत में पाकिस्तान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ रोकी जाएगी. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष मेजर जनरल साहिर शमशद मिर्जा से हॉटलाइन के जरिए बातचीत की.

पाकिस्तान ने घुसपैठ रोकने के साथ-साथ आतंकियों की जानकारी साझा करने का प्रस्ताव भी दिया. हालांकि यह प्रस्ताव कोई नया नहीं है, इससे पहले साल 2006 में दोनों मुल्कों ने आंतक विरोध कार्यक्रम के तहत ऐसी जानकारी साझा करनी की रणनीति बनाई थी. लेकिन यह रणनीति कारगर साबित नहीं हो सकी.

Advertisement

मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का पाकिस्तान में खुलेआम घूमना और सीजफायर उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर पाकिस्तान ने जरा भी लगाम नहीं लगाई है. यहां तक कि पाठनकोट आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ सबूत देने के बावजूद भी पाकिस्तान कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाया, जिसके बाद से दोनों देशों के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement