Advertisement

JK: नगरोटा पहुंचे सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, PAK ने सीमा पर की गोलीबारी

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग बुधवार को नगरोटा पहुंचे. दलबीर सिंह यहां सेना के अफसरों और जवानों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे.

सुरक्षा के हालातों का जायजा लेने पहुंचे दलबीर सिंह सुहाग सुरक्षा के हालातों का जायजा लेने पहुंचे दलबीर सिंह सुहाग
मोनिका शर्मा/अश्विनी कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग बुधवार को नगरोटा कैंप पहुंचे. दलबीर सिंह यहां मुठभेड़ की साइट का दौरा करेंगे, सेना के अफसरों और जवानों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे.

पाकिस्तान ने सीमा पर की गोलीबारी
सुहाग के नगरोटा दौरे के बीच पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू में पुंछ जिले के दिगवार इलाके में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है. इस गोलीबारी में जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया है.

Advertisement

दो आतंकी हमलों में शहीद हुए 7 जवान
आपको बता दें कि मंगलवार को नगरोटा और चमलियाल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. इस हमले में दो ऑफिसर और 5 जवान शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. फिलहाल सेना ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement