Advertisement

J-K: शिक्षक से आतंकी बने शख्स का घर प्रशासन ने ढहाया, स्टेट लैंड पर बनी थी इमारत

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में शिक्षक से आतंकी बने मोहम्मद आरिफ शेख के घर को रियासी जिला प्रशासन ने ढहा दिया है. बताया जा रहा है कि आरिफ शेख का घर स्टेट लैंड पर अवैध तरीके से बनाया गया था. प्रशासन ने जांच की तो इसका खुलासा हुआ, इसके बाद टीम ने मौके पर जाकर इमारत ढहा दी.

बम धमाकों के आरोपी का घर ढहाया. बम धमाकों के आरोपी का घर ढहाया.
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रियासी जिला प्रशासन ने शिक्षक से आतंकी बने मोहम्मद आरिफ शेख के घर को ढहा दिया है. आरिफ शेख ने बरनसाल गुलाबगढ़ में स्टेट लैंड पर अवैध तरीके से घर बना लिया था. इस पर रियासी प्रशासन ने एक्शन लेते हुए उसे ढहा दिया.

बता दें मोहम्मद आरिफ शेख को पुलिस ने कटरा के कडमाल में बस में हुए बम ब्लास्ट और जम्मू के नरवाल में हुए बम ब्लास्ट के आरोपों में गिरफ्तार किया था. कटरा के कडमाल में बस में हुए sticky बम ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 लोग घायल हो गए थे. वहीं जम्मू के नरवाल में हुए 2 ब्लास्ट में 9 लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

इसके बाद जब आतंकी घटनाओं की जांच की गई तो मोहम्मद आरिफ शेख का नाम सामने आया. आरिफ शेख रियासी जिले की माहौर तहसील के गुलाबगढ़ इलाके के बरनसाल क्षेत्र में रहता था. वह पेशे से शिक्षक था.

आतंकी साजिश में नाम सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया था आरिफ

आतंकी साजिश में उसका नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सरकार ने उसे शिक्षक पद से बर्खास्त कर दिया था.

गुरुवार को रेवेन्यू विभाग ने पुलिस की मदद से आतंकी हमलों के आरोपी मोहम्मद आरिफ शेख के घर पर कार्रवाई की. टीम बरनसाल में स्टेट लैंड पर बनाए गए घर पर पहुंची और उसे ढहा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement