Advertisement

JK: उज्ज नदी में अचानक आ गई बाढ़, कठुआ पुलिस ने जान पर खेलकर बचाई तीन महिलाओं की जान

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) में पुलिस (Police) के जवानों ने बाढ़ में फंसी तीन महिलाओं को अपनी जान पर खेलकर बचाया (Rescue) है. अचानक सूखी नदी में बाढ़ (Flood) आने से तीन महिलाओं की जान आफत में पड़ गई.

कठुआ पुलिस ने तीन महिलाओं को बाढ़ में बहने से बचाया. कठुआ पुलिस ने तीन महिलाओं को बाढ़ में बहने से बचाया.
सुनील जी भट्ट
  • कठुआ,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • लकड़ियां चुनने गई थी महिलाएं
  • कठुआ पुलिस की हो रही तारीफ

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) में पुलिस (Police) के जवानों ने बाढ़ में फंसी तीन महिलाओं को अपनी जान पर खेलकर बचाया (Rescue) है. अचानक सूखी नदी में बाढ़ (Flood) आने से तीन महिलाओं की जान आफत में पड़ गई. महिलाएं लकड़ी चुनने नदी के पार गईं थीं. इस दौरान अचानक नदी में पानी का तूफान आ गया. कठुआ के उज्ज नदी (Ujj River) में रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) कर इन महिलाओं को बचाया गया.

Advertisement

मामला कठुआ जिले के छब्बे चक गांव का है. लड़की चुनने आईं महिलाएं उस वक्त मुसीबत में फंस गईं जब नदी में फ्लैश फ्लड की वजह से पानी का तूफान आ गया. नदी के उस पार फंसी महिलाओं की बात किसी तरह गांव वालों को पता चली जिसके बाद पुलिस का बुलाया गया, राहत टीम भी पहुंची और फिर इन तीनों महिलाओं को बचाया गया.

पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि चार जुलाई की रात को उन्हें सूचना मिली कुछ महिलाएं बाढ़ के चलते उज्ज नदी के पार फंसी हुई हैं. सूचना मिलने के बाद राजबाग पुलिस स्टेशन की टीम इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम महिलाओं को बचाने के लिए रवाना हुई.

इसपर भी क्लिक करें- Bihar Flood: 67 साल से खड़े हो रहे तटबंधों और बांधों के पहाड़, फिर क्यों थम नहीं रही तबाही की बाढ़!
 
एसएसपी कठुआ आरसी कोटवाल के निर्देश पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. बचाई गई महिलाओं में  45 वर्षीय शकुंतला देवी, 18 वर्षीय शालू और अंजू बाला हैं. कठुआ पुलिस की इस बहादुरी भरे काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. पुलिस ने घंटों चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एक एक कर महिलाओं को नदी से बाहर निकाल लिया. काफी मशक्कत के बाद महिलाओं को बचा लिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement