
जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती पर सियासत जारी है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि महबूबा और उमर को 35A पर अफवाह फैलाना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं. अभी हाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने काउंटर टेररिस्ट ग्रिड की अहम बैठक की थी. सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों के पास आतंकी हमले का इनपुट है. इस खतरे के मद्देनजर कश्मीर घाटी में अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां यानी 10000 जवान तैनात किए गए हैं लेकिन सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी सियासत शुरू हो गई है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों ने लोकसभा में इस पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री से मुलाकात का वक्त भी मांगा. इस बीच महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये जम्मू-कश्मीर के लिए मुश्किल वक्त है और फारुख अब्दुल्ला से अपील की है कि वे राज्य के सभी पार्टियों की बैठक बुलाएं.