Advertisement

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में 24 घंटे के अंदर 4 आतंकी ढेर, दो का संबंध अलकायदा से

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 24 घंटे के भीतर 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इनमें से दो का संबंध अलकायदा से जुड़े एक संगठन से मिला है. ये दोनों आतंकी कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बीते 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इतना ही नहीं इनमें से दो आतंकियों के संबंध अल-कायदा से जुड़े एक संगठन से मिले हैं, जिन्होंने घाटी में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया था.

एडीजीपी कश्मीर ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि अंसार गजावत उल हिन्द के दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इनकी पहचान फयाज़ कुमार और ओवैस खान के तौर पर हुई है. अंसार गजावत उल हिन्द, अल-कायदा से संबंद्ध एक आतंकी समूह है जो कश्मीर में मुख्य तौर पर एक्टिव है.

Advertisement

पुलिस ने जानकारी दी कि फयाज़ और ओवैस कई आतंकी घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. तीन जुलाई 2022 को चीनीवूडर श्रिगुफवाड़ा में उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला किया था. इसमें एक पुलिस वाला फिरदौस दार गंभीर तौर पर घायल हो गया था. वहीं 12 अगस्त 2022 को दाराशिकोह पार्क बिजबेहरा में किए हमले में भी एक पुलिस कर्मी चोटिल हुआ था. वहीं 15 जून 2022 को वह पादशाहीबाग इलाके में किए ग्रेनेड लॉबिंग में शामिल रहे थे.

पुलिस ने जानकारी दी कि दो आतंकियों को अनंतनाग के ताजीवाड़ा इलाके में एक एनकाउंटर में मार गिराया गया. इससे पहले मंगलवार को भी अनंतनाग में एक एनकाउंटर में दो आतंकियों को पुलिस ने ढेर किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement