Advertisement

J-K: डोडा में शिव मंदिर में तोड़फोड़, जम्मू संभाग में 3 महीने में ऐसी चौथी घटना

जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों से मंदिरों पर हमले तेज हुए हैं. इससे पहले 11 जुलाई को कठुआ में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. कठुआ के महानपुर में एक मंदिर में अज्ञात लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ कर दी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में जुटकर विरोध प्रदर्शन किया था.

जम्मू कश्मीर के डोडा में शिव मंंदिर में तोड़फोड़ जम्मू कश्मीर के डोडा में शिव मंंदिर में तोड़फोड़
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • जम्मू कश्मीर के डोडा में शिव मंदिर में तोड़फोड़
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डोडा के मरमट में अज्ञात लोगों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की. यहां भगवान शिव की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

जम्मू संभाग में पिछले दिनों से मंदिरों पर हमले तेज हुए हैं. इससे पहले 11 जुलाई को कठुआ में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. कठुआ के महानपुर में एक मंदिर में अज्ञात लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ कर दी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में जुटकर विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisement

कठुआ मामले में पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया, ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था. 

इससे पहले डोडा के भद्रवाह में भगवान वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था.

जम्मू के सिदरा में मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अप्रैल से जम्मू कश्मीर में मंदिर में तोड़फोड़ की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement