Advertisement

कश्मीरी MBBS छात्रा की बांग्लादेश में मौत से लोग नाराज, विदेश मंत्रालय से की कार्रवाई की मांग

कश्मीर की एमबीबीएस छात्रा की बांग्लादेश में मौत से घाटी के लोगों में रोष है. जम्मू-कश्मीर छात्र संघ का आरोप है कि ख्वाजा यूनुस अली मेडिकल कॉलेज ने शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय कार्रवाई करे.

बांग्लादेश में कश्मीरी छात्रा की मौत, सांकेतिक तस्वीर बांग्लादेश में कश्मीरी छात्रा की मौत, सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

बांग्लादेश में कश्मीर की एक एमबीबीएस छात्रा की मौत से अनंतनाग जिले में मातम का माहौल है. छात्रा की पहचान खुशबू मंजूर के रूप में हुई है. इस मामले में ख्वाजा यूनुस अली मेडिकल कॉलेज पर शव के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगा है. इसे लेकर छात्रों ने विदेश मंत्रालय से दखल देने की मांग की है.

जम्मू-कश्मीर छात्र संघ का कहना है कि हम सभी को पता है कि बांग्लादेश में मृत्यु के बाद कश्मीर की एमबीबीएस छात्रा खुशबू मंजूर के शरीर को दफना दिया गया है. लेकिन उनके शव के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने कहा कि हम एक जिम्मेदार संगठन हैं. संघ ने ट्विटर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को टैग करते हुए लिखा कि हमारी मांग है कि इस मामले का संज्ञान लें. इसके साथ ही इस कॉलेज को आगे के प्रवेश के लिए ब्लैक लिस्ट करें. छात्र संघ ने इस मामले में लोगों से अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए भी कहा है. साथ ही छात्रों से अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए मेल आईडी भी जारी की है.

एमबीबीएस छात्रा खुशबू मंजूर कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिले की रहने वाली थीं. वह बांग्लादेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं. बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. इसके साथ ही लोगों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ रोष भी है. खुशबू की मौत की सूचना पर भारी संख्या में इलाके के लोग उनके घर शोक व्यक्त करने पहुंचे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर घाटी से हर साल भारी संख्या में युवा मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं.

Advertisement

इसी साल जून महीने में जम्मू-कश्मीर के एक छात्र को इलाज के लिए बांग्लादेश से एयरलिफ्ट कर लाया गया था. वह भी बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई कर रहा था. एक हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. छात्र को नई दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए बांग्लादेश के एक अस्पताल से एयरलिफ्ट किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement