Advertisement

जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे के अंदर दोबारा पुलिस की टीम पर आतंकी हमला

पुलिस ने बताया, 'अनंतनाग बस अड्डे के निकट उग्रवादियों ने पुलिस जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.' पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर पीछे हटने को मजबूर हो गए.

भारतीय सेना (फाइल) भारतीय सेना (फाइल)
नंदलाल शर्मा
  • श्रीनगर ,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में उग्रवादियों ने शुक्रवार की रात पुलिस की एक टीम पर हमला कर दिया. पिछले 24 घंटे में यह दूसरा हमला है.

पुलिस ने बताया, 'अनंतनाग बस अड्डे के निकट उग्रवादियों ने पुलिस जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.' पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर पीछे हटने को मजबूर हो गए.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को दिन में उग्रवादियों ने कुलगाम जिले में पुलिस वाहन पर हमला कर दिया, जो जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement