Advertisement

आतंकी हमले में शहीद को CRPF के साथियों का सलाम, करवाई बहन की शादी

रायबरेली के इस वीर सपूत शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह के विवाह का कार्यक्रम 13 दिसम्बर 2021 को रायबरेली में उनके गृह निवास पर सम्पन्न हुआ. विवाह समारोह में उपस्थित सभी के लिए वह क्षण भावुक करने वाला था जब शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में  सीआरपीएफ के जवानों ने अचानक पहुंचकर रस्मों में भागीदारी ली और एक भाई की तरह अपनी बहन को आशीर्वाद दिया.

CRPF के जवानों ने बताया फर्ज का असल मतलब CRPF के जवानों ने बताया फर्ज का असल मतलब
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • CRPF के जवानों ने बताया फर्ज का असल मतलब
  • शहीद जवान की बहन की करवाई शादी
  • भाई की कमी को किया दूर, निभाए सारे रीति-रिवाज

दक्षिण कश्मीर के अति संवेदनशील और आतंकग्रस्त क्षेत्र पुलवामा के लेथपुरा इलाके में स्थित 110 बटालियन सीआरपीएफ में तैनाती के दौरान सिपाही शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने आतंकियों से मोर्चा लेते हुए 5 अक्टूबर 2020 को देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. अब जवान ने अपना बलिदान दिया लेकिन CRPF के दूसरे साथियों ने एक बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया.

CRPF के जवानों ने बताया फर्ज का असल मतलब

Advertisement

रायबरेली के इस वीर सपूत शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह के विवाह का कार्यक्रम 13 दिसम्बर 2021 को रायबरेली में उनके गृह निवास पर सम्पन्न हुआ. विवाह समारोह में उपस्थित सभी के लिए वह क्षण भावुक करने वाला था जब शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में  सीआरपीएफ के जवानों ने अचानक पहुंचकर रस्मों में भागीदारी ली और एक भाई की तरह अपनी बहन को आशीर्वाद दिया, उपहार दिए और अपनी बहन के साथ फूलों की चादर लेकर स्टेज तक ले गए और बहन को विदा किया.

सभी भावुक, पिता को मिले कई बेटे

CRPF के इन जवानों ने अपने स्तर पर एक अच्छी पहल कर भाई की भूमिका अदा की.सभी को आंखों में खुशी और गम के आंसू थे,गम के इसलिए क्योंकि सभी को शहीद शैलेंद्र की कमी खल रही थी और खुशी के इसलिए क्योंकि सीआरपीएफ के इन जवानों द्वारा भाई की भूमिका अदा करते हुए शहीद शैलेंद्र की कमी को पूरा करने का प्रयास किया गया. शहीद शैलेंद्र के पिता एवं अन्य परिजनों ने भावुक होते हुए हुआ कहा मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं था लेकिन मुझे सीआरपीएफ के इन सैनिकों के रूप में नए बेटे मिल गए हैं जो सभी सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े मिलते हैं.

Advertisement

इस भावुक कर देने वाली शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां पर सीआरपीएफ के जवान शैलेंद्र की बहन पूरे रीति-रिवाज के साथ विदा करते दिख रहे है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement