
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, जो सोमवार को शुरू हुआ. मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद हंगामे का दौर देखने को मिला. सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सैफुल्लाह मीर की टिप्पणी पर हंगामा हो गया. अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने कहा कि नियंत्रण रेखा (POK) के दूसरी तरफ बुनियादी ढांचा बेहतर है.
इसके बाद बीजेपी विधायक ने आपत्ति जताई और कहा कि इस टिप्पणी को अधिकारियों के रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए.
सदन में उठा 370 का मुद्दा
इसके साथ ही पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के विधायक सज्जाद लोन ने अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एलजी के संबोधन में अनुच्छेद 370 का कोई जिक्र नहीं है. सज्जाद लोन ने आगे कहा, "विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव में मेरे संशोधनों को शामिल करें. विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव अस्पष्ट था, इसमें अनुच्छेद 370 की नहीं बल्कि विशेष दर्जे की बात की गई थी."