Advertisement

बारामूला में सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, ड्रोन की ली जा रही मदद

हालांकि, अभी तक सर्च ऑपरेशन में किसी आतंकी की कोई खबर नहीं मिली है. सुरक्षाबलों ने कुछ जगह पर सावधानी भरे हवाई फायर किए.

सर्च ऑपरेशन में ड्रोन की ली जा रही मदद सर्च ऑपरेशन में ड्रोन की ली जा रही मदद
अशरफ वानी
  • बारामूला,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना ने आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है. शुक्रवार को आर्मी की 44RR, बारामूला पुलिस और CRPF की ओर से ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में ड्रोन का भी इस्तेमाल हो रहा है. आपको बता दें कि गुरुवार को बारामूला के द्रंगबाल इलाके में सुरक्षाबलों की तरफ से इस सर्च ऑपरेशन को लॉन्च किया गया था.

Advertisement

स्थानीय रिपोर्ट्स की मानें तो इलाके में सभी एंट्री और एग्ज़िट रास्तों को बंद कर दिया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी आ रही है. गुरुवार रात को इस ऑपरेशन को रोका गया था, जिसके बाद शुक्रवार सुबह इसे दोबारा शुरू किया गया.

हालांकि, अभी तक सर्च ऑपरेशन में किसी आतंकी की कोई खबर नहीं मिली है. सुरक्षाबलों ने कुछ जगह पर सावधानी भरे हवाई फायर किए.

आपको बता दें कि ये वही क्षेत्र है जहां पर बीते दिनों तीन नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के ओल्ड टाउन इलाके में लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकियों ने तीन नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था.

इस हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैय्यबा आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था. हमलावर आतंकियों में एक पाकिस्तानी भी शामिल था. इस आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों की पहचान आसिफ अहमद शेख, हसीब अहमद खान और मोहम्मद असगर के रूप में हुई है. ये सभी बारामूला जिले के काकर हमाम के रहने वाले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement