Advertisement

J-K: बारामुला के आतंकी ऑपरेशन में सेना का जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के बारामुला में एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हो गया. आतंकी की गोली लगने की वजह से जवान घायल हुआ था, उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया लेकिन गुरुवार दोपहर को उन्होंने दम तोड़ दिया.

शहीद जवान कुलभूषण मंता शहीद जवान कुलभूषण मंता
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस कुछ इनपुट के आधार पर एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ने गई थी. लेकिन उस ऑपरेशन के दौरान आतंकी की एक गोली राइफलमेन कुलभूषण मानता को लग गई. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती तो करवाया गया लेकिन गुरुवार दोपहर को उनकी मौत हो गई. देश की रक्षा करते हुए वे वीर गति को प्राप्त हुए. अब कल यानी कि शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि सेना को इनपुट मिला था बारामुला जिले के वाशरन में एक पाकिस्तानी आतंकी छिपा हुआ है. ऐसे में उसे पकड़ने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार सुबह पांच बजे एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जैसे ही सेना एक जंगल में पहुंची, आतंकी द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई. उस गोलीबारी में राइफलमेन कुलभूषण मानता शहीद हो गए. उन्हें इलाज के लिए GMC बारामुला और फिर 92 बेस अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, लेकिन आज गुरुवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. कुलभूषण हिमाचल प्रदेश के निवासी थे और अब उनके पार्थिव शरीर को भी उनके गांव ले जाया जाएगा.

सेना के इस ऑपरेशन की बात करें तो एक लश्कर के आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. उसका नाम निसार अहमद भट्ट है. एक दूसरा आतंकी भी मौके पर मौजूद था, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया, उसकी तलाश अभी की जा रही है. इस मामले में कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. वैसे कुछ दिन पहले ही सेना ने शोपियां में एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया था. उस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया. तीनों ही आतंकी जैश के बताए गए थे. 
इससे पहले बीते 2 अक्टूबर को शोपियां के बसकुचान में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था, इसमें 2-3 आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement