Advertisement

J-K: बारामूला में 3 आतंकियों का खात्मा, कोकरनाग में टारेगट के करीब पहुंची सेना

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हो चुके हैं. सुरक्षाबलों ने सुबह से ही आतंकियों को घेर लिया था. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

बारामूला में दो आतंकी ढेर बारामूला में दो आतंकी ढेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में एक और आतंकी ढेर हो गया है. आज सुबह से सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार दिया है. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षाबलों ने यह एनकाउंटर शनिवार सुबह ही शुरू किया था. 

सेना की चिनार कॉर्प्स की ओर से बताया गया कि सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान में आज सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरकर ढेर कर दिया. इनमें से दो आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे आतंकी का शव पाकिस्तान पोस्ट की गोलीबारी की वजह से बरामद नहीं हो पाया है. हालांकि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. 

Advertisement

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया था कि भारतीय सेना और बारामूला पुलिस की उरी, हथलंगा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया था कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था. ये आतंकी सीमापार से देश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. 

#WATCH | J&K: Encounter broke out between terrorists and Army & Baramulla Police in the forward area of Uri, Hathlanga in Baramulla district. Two terrorists were killed in the encounter.

(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/0cRpZJDY8Q

J-K: कोकरनाग में टारगेट के करीब पहुंची सेना, रॉकेट लॉन्चर से किया जा रहा हमला, भागते दिखे आतंकी

इसके अलावा अनंतनाग जिले के कोकरनाग में भी आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी है.  पहाड़ी इलाके के जंगलों में छिपे आतंकवादियों के खात्मे के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. 

Advertisement

कश्मीर जोन के ADGP ने कहा कि यहां 2-3 आतंकी फंसे हुए हैं और उन सभी को मार गिराया जाएगा. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के छिपने के ठिकाने को सुरक्षाबलों ने बमबारी कर ध्वस्त कर दिया है.

अनंतनाग एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और DSP शहीद... आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन तेज

अनंतनाग में शहीद हुए थे तीन अधिकारी

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और सेना आज यहां बमबारी भी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, यहां लश्कर कमांडर उजैर खान, एक अन्य आतंकी के साथ छिपा हुआ है. इन्हीं आतंकियों ने कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट पर फायरिंग की थी, जिसमें तीनों अधिकारी शहीद हो गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement