J-K: बारामूला में एनकाउंटर, अवंतीपोरा में पकड़े गए अल बद्र के 4 आतंकी

वनिगम पियरे क्रेरी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की जा रही है.

Advertisement
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. वनिगम पियरे क्रेरी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की जा रही है.

अवंतीपोरा में पकड़े गए चार आतंकी

Advertisement

अवंतीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान अल बद्र के चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. इसमें एक एके-56 राइफल, एक एक-56 मैगजीन, 28 राउंड जिंदा कारतूस और एक हैंड ग्रेनेड शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement