
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बीजेपी नेता घायल हो गए हैं. उनके खुद के PSO ने गलती से गोली चला दी, जिस वजह से बीजेपी नेता घायल हो गए. उनके हाथ पर गोली लगी है लेकिन स्थिति स्थिर है. पहले कहा गया था कि बीजेपी नेता इशफाक अहमद को आतंकियों ने गोली मारी है, लेकिन कुपवाड़ा के SSP ने बताया कि ये आतंकियों द्वारा हमला नहीं किया गया है.
बीजेपी नेता के PSO ने चलाई गोली
जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है. एक PSO ने गलती से गोली चला दी थी. गाड़ी के अंदर ये गोली चली थी. पहले एक PSO ने फायर किया, उसके बाद दूसरे PSO ने भी हड़बड़ी में गोली चला दी. एक गोली इशफाक के हाथ में जा लगी. अभी के लिए उनकी स्थिति स्थिर है.
बीजेपी नेता हुए घायल
जानकारी मिली है कि इशफाक अहमद बीजेपी नेता मोहम्मद शफी के बेटे हैं. मोहम्मद शफी बीजेपी के कुपवाड़ा जिले के अध्यक्ष हैं और लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उनके बेटे को लेकर बताया गया है कि उनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा था. अब उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है.
कैसे हुई लापरवाही?
अब इस घटना में PSO से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई, ये साफ नहीं हो पाया है. कुपवाड़ा के SSP ने भी इस बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है. अभी के लिए यही कहा जा रहा है कि ये गोली गलती से चली है जो बीजेपी नेता के हाथ में जा लगी. घटना पर इशफाक या फिर उनके पिता मोहम्मद की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें