Advertisement

JK: बीजेपी का दावा- महबूबा मुफ्ती की रैली से पहले तिरंगे की जगह लगाया गया PDP का झंडा

बीजेपी ने दावा किया है कि राजौरी जिले में महबूबा मुफ्ती की रैली से पहले कोटरंका के डाक बंगले से तिरंगा हटा दिया गया था. बीजेपी का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह पीडीपी का झंडा लगाया गया था.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो) पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • बीजेपी ने दावा कर जारी की तस्वीर
  • पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
  • राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप

जम्मू कश्मीर बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती और पीडीपी पर कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी ने दावा किया है कि राजौरी जिले में महबूबा मुफ्ती की रैली से पहले कोटरंका के डाक बंगले से तिरंगा हटा दिया गया था. बीजेपी का दावा है कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह पीडीपी का झंडा लगाया गया था. हालांकि, पीडीपी ने इस आरोप को खारिज किया है और बीजेपी का दुष्प्रचार करार दिया है.

Advertisement

वहीं, प्रशासन बीजेपी के दावे को आरोप के तौर पर देख रहा है. हालांकि, पुलिस ने राजौरी में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बीजेपी ने अपने दावे की पुष्टि के लिए कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि एक रैली के दौरान महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि  बीजेपी का सात साल का शासन देश के लोगों के लिए दुख लाया है. बीजेपी सरकार ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी, तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दे पर वोट हासिल करने के लिए राजनीति कर रही है.


मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी चीन के बारे में बात नहीं करती है जिसने लद्दाख में घुसपैठ की है क्योंकि उन्हें इस देश के बारे में बात करने से वोट नहीं मिलता है. ये लोगों को डराना चाहते हैं तो तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं. ये कुछ ऐसा करते हैं जिससे कि इन्हें वोट मिल सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement