Advertisement

J-K: सरपंच की हत्या के बाद आतंकियों का सुरक्षाबलों पर हमला, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरपंच की हत्या के चंद घंटे बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. गुरुवार सुबह आतंकियों ने बादीपोरा में तैनात सीआरपीएफ के जवान पर फायरिंग की और हथियार लेकर फरार हो गए हैं.

सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • बडगाम के बादीपोरा में आतंकी हमला
  • सीआरपीएफ का जवान गंभीर शहीद
  • इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरपंच की हत्या के चंद घंटे बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. गुरुवार सुबह आतंकियों ने बादीपोरा में तैनात सीआरपीएफ के जवान पर फायरिंग की और हथियार लेकर फरार हो गए हैं. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर बडगाम के बादीपोरा में सीआरपीएफ की 117 बटालियन के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक एएसआई को गोली लग गई. इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement

कल ही बडगाम के दलवाश गांव में ब्लॉक विकास पार्षद (बीडीसी) अध्यक्ष और बीजेपी के सरपंच भूपिंदर सिंह को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली. वहीं बीडीसी पार्षद भूपिंदर सिंह की हत्या को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैंने बीडीसी अध्यक्ष भूपिंदर सिंह की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. जघन्य कृत्य भय फैलाने और शांति और प्रगति के वातावरण को समाप्त करने का एक प्रयास है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. समाज में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है और इस कायरतापूर्ण कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी घाटी में कई बीजेपी नेताओं की हत्या की जा चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement