Advertisement

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में बस हादसा, कई अमरनाथ यात्री घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के वानपोह इलाके में अमरनाथ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनंतनाग में बस हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर-इंडिया टुडे आर्काइव) अनंतनाग में बस हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर-इंडिया टुडे आर्काइव)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के वानपोह इलाके में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में अमरनाथ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बताया जा रहा है कि दो बसों की भिड़ंत हुई जिसमें कम से कम 20 यात्री घायल हुए हैं. मौके पर राहत एंव बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

Advertisement

बता दें कि बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिला में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी और चार अन्य घायल हुए. वहीं इससे पहले किश्तवाड़ जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हुए थे. गौरतलब है कि किश्तवाड़ जा रही एक मिनी बस सिर्गवाड़ी गांव के पास खाई में गिर गई थी.

आपको बता दें कि 67 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पहले पांच दिनों में अमरनाथ यात्रा की है, जबकि शनिवार को 5,124 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ है. अमरनाथ  यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement