Advertisement

J-K: लेखा सहायक परीक्षा में गड़बड़ी मामले में एक्शन में सीबीआई, 14 जगहों पर छापेमारी

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर एसएसबी सदस्य नीलम खजुरिया के परिसरों पर भी छापा मारा है. यहां तलाशी ली जा रही है. जांच एजेंसी ने परीक्षा में कथित हेरफेर के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के सदस्यों समेत करीब 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा वित्त विभाग में लेखा सहायक पदों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई एक्शन में आ गई है. बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जम्मू, सांबा समेत राज्य के 14 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच टीम ने अभियुक्तों और अन्य (तत्कालीन सदस्य, JKSSB समेत) के परिसरों पर तलाशी ली है.

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर एसएसबी सदस्य नीलम खजुरिया के परिसरों पर भी छापा मारा है. यहां तलाशी ली जा रही है. जांच एजेंसी ने परीक्षा में कथित हेरफेर के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के सदस्यों समेत करीब 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि जेकेएसएसबी की पूर्व सदस्य नीलम खजुरिया के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू और सांबा समेत 14 स्थानों पर तलाशी ली गई.

Advertisement

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बीएसएफ कमांडेंट को गिरफ्तार किया था. CBI ने BSF चिकित्सा में कमांडेंट के पद पर तैनात डॉ. करनैल सिंह को अरेस्ट किया था. अधिकारियों ने बताया था कि जम्मू के पलौरा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डिवीजन को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है. 

जानकारी के मुताबिक एजेंसी द्वारा घोटाले में उसकी संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद करनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच में CBI के हाथ लगे यह सबूत सीबीआई 3 अगस्त से इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में CBI ने तमाम पदों के लिए लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों पर बीएसएफ अधिकारियों, सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारियों, एक निजी कोचिंग सेंटर के मालिक, एक निजी बेंगलुरु स्थित फर्म और अन्य सहित 33 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने 27 मार्च, 2022 को जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती की थी. इसके नतीजे 4 जून, 2022 को घोषित किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement