Advertisement

जम्मू के अरनिया में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दो दिन की खामोशी के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीती रात एक बार फिर जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमा सुरक्षा बल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीती रात पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से फायरिंग शुरू हुई.

भारतीय सेना (फाइल) भारतीय सेना (फाइल)
नंदलाल शर्मा/अश्विनी कुमार
  • जम्मू ,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

दो दिन की खामोशी के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीती रात एक बार फिर जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमा सुरक्षा बल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीती रात पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से फायरिंग शुरू हुई.

मोर्टार से फायरिंग कर रहे हैं पाकिस्तानी

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "पाकिस्तानी सैनिकों ने अरनिया उपक्षेत्र में भारतीय चौकियों पर 81 एमएम के मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों से निशाना साधा."

Advertisement

उन्होंने बताया, "रविवार देर रात दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई जो सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रही. सीमा सुरक्षाबल के जवान इस हमले का मुस्तैदी से जवाब दे रहे हैं." बीते दिनों से अरनिया में बीएसएफ की 10 सीमा चौकियों और 10 गांवों को निशाना बनाया गया.

इस हमले में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. छह स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं. इन क्षेत्रों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सीमावर्ती गांवों में रह रहे परिवारों ने सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement