Advertisement

जम्मू कश्मीर के रामबन में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 7 लोग जख्मी

jammu kashmir: ये हिंसक झड़प रामबन के बटोते में हुई. दो समुदायों में विवाद चारागाह की जमीन को लेकर हुआ. इसके बाद एक समुदाय ने दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में 7-8 लोगों के जख्मी होने की खबर है.

रामबन में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प रामबन में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प
सुनील जी भट्ट
  • रामबन,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST
  • जम्मू कश्मीर के रामबन में हिंसक झड़प
  • पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को किया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के रामबन में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि ये झड़प बटोते के सना में हुई. यहां दो समुदायों में विवाद चारागाह की जमीन को लेकर हुआ. इस झड़प में 7-8 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों समुदाय के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि एक समुदाय के कुछ लोग अपने जानवर चरा रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें हमले में कुछ महिलाओं समेत 7-8 लोग जख्मी हुए हैं. ये झड़प मुस्लिम आदिवासियों और हिंदू आदिवासियों के बीच हुई. मामला रविवार का बताया जा रहा है. इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

बुरी तरह से जख्मी हुए लोग

इस घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें देखा जा सकता है कि झड़प में लोग काफी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. इन लोगों के सिर और चेहरे पर भी चोट के निशान हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement