Advertisement

महबूबा का आरोप- बाहर निकलने से रोक रही है पुलिस, मुझे फिर से हिरासत में रखा गया

महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि मेरे साथ मेरी बेटी इल्तिजा को भी हाउस अरेस्ट कर दिया गया है, क्योंकि वह वहीद के परिवार से मिलने जा रही थी. महबूबा 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • महबूबा मुफ्ती ने लगाया हाउस अरेस्ट का आरोप
  • आज तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार स्थानीय प्रशासन पर हिरासत में लेने का आरोप लगाया है. महबूबा ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि मेरे साथ मेरी बेटी इल्तिजा को भी हाउस अरेस्ट कर दिया गया है, क्योंकि वह वहीद के परिवार से मिलने जा रही थी. महबूबा 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा, 'दो दिनों से मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया.जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने मुझे यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर रहा है. मैं वहीद के परिवार से मिलने पुलवामा जा रही थीं. भाजपा के मंत्रियों और उनके कठपुतलियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की अनुमति है, लेकिन सुरक्षा केवल मेरे मामले में एक समस्या है.'

Advertisement

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'उनकी क्रूरता कोई सीमा नहीं जानता. वहीद को आधारहीन आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और मुझे उसके परिवार को सांत्वना देने की भी अनुमति नहीं है. यहां तक कि मेरी बेटी इल्तिजा को भी घर में नजरबंद रखा गया है, क्योंकि वह भी वहीद के परिवार से मिलना चाहती थी.'

देखें आजतक लाइव टीवी

इससे पहले पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी और गुपकार गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रचार करने से रोका जा रहा है. महबूबा की माने तो उनके प्रत्याशियों को अलग-अलग लोकेशन पर सुरक्षा में रखा गया है.

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि जब मैं खुद एक प्रत्याशी के घर गई तो सिर्फ प्रत्याशी को ही बाहर निकलकर प्रचार करने की इजाजत दी गई. उनका कहना है कि गुपकार गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रचार करने से रोका जा रहा है. महबूबा ने लोगों से गुपकार गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement