Advertisement

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया धांधली का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महबूबा मुफ्ती का आरोप है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में धांधली करने की कोशिश कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महबूबा मुफ्ती का आरोप है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में धांधली करने की कोशिश कर रही है.

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पीडीपी नेता रऊफ भट्ट को श्रीनगर में डीडीसी चुनाव के दिन फिर से हिरासत में लिया गया. लोकतंत्र को तोड़-मरोड़ कर भारत सरकार ने अतीत में हुए धांधली की याद दिलाई, जो जम्मू-कश्मीर में अशांति का एक कारण है. कब तक चुनाव आयोग ऐसे कुप्रथाओं की अनदेखी करेगा?'

Advertisement

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजपी कश्मीर घाटी में खुद का इको सिस्टम बनाना चाहती है, यह किस तरह का लोकतंत्र है. वे हमारे उम्मीदवार के प्रचार के लिए अनुमति नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह क्यों बताया जा रहा है कि अनुच्छेद-370 के निरस्तीकरण पर बात मत करो?

रविवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'वे मुसलमानों को पाकिस्तानी कहते हैं, सरदारों को खालिस्तानी कहते हैं, सोशल एक्टिविस्ट को शहरी नक्सली और छात्रों के संगठन को टुकड़े-टुकड़े गैंग और राष्ट्र विरोधी बताते हैं... मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि अगर हर कोई आतंकवादी और देश विरोधी है, तो इस देश में 'हिंदुस्तानी' कौन है? सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता?

महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि मेरी हिरासत के बाद चुनाव आयोग की ओर से आए बयान से दुखी हूं. उन्होंने कहा कि जिस दिन हमने डीडीसी चुनाव में भाग लेने की घोषणा की, प्रशासन की ओर से उत्पीड़न बढ़ गया, यहां तक कि हमारे उम्मीदवारों को भी परेशान किया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement