Advertisement

J-K DDC चुनाव: सातवें चरण का मतदान शुरू, कड़ाके की ठंड में भी पोलिंग स्टेशन पर भीड़

सातवें चरण में 31 डीडीसी सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें 13 सीट कश्मीर डिविजन में और 18 सीट जम्मू डिविजन में आती है. सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है.

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव की वोटिंग जारी जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव की वोटिंग जारी
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 31 सीटों पर मतदान, पंच-सरपंच का भी चुनाव
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 2 बजे तक होगी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. खास बात है कि घाटी में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन देखने को मिली. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सातवें चरण में 31 डीडीसी सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें 13 सीट कश्मीर डिविजन में और 18 सीट जम्मू डिविजन में आती है. सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. हालांकि, कश्मीर घाटी और चेनाब घाटी के कई पोलिंग बूथ पर सुबह तापमान शून्य से नीचे रहा. इस वजह से लोगों की संख्या कम दिखी.

Advertisement

चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि मतदान के लिए लोगों की भीड़ 10 बजे के बाद आ सकती है. मतदान 2 बजे तक होगा. 31 सीटों पर 6.87 लाख वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटिंग के लिए 1852 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है. डीडीसी चुनाव के साथ ही पंच और सरपंच का भी चुनाव हो रहा है.

कल थी सबसे सर्द रात
घाटी में पारा गिरता जा रहा है. श्रीनगर में मंगलवार रात को पारा -4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं गुलमर्ग में तापमान -11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पहलगा में पारा -7 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. घाटी में गिरते पारे के कारण ठंड का कहक बढ़ गया है. इसके बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं और वोटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement