Advertisement

J-K DDC चुनाव: तीसरे चरण में पड़े कुल 50.53 फीसदी वोट, कश्मीर में 31% रही पोलिंग

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. तीसरे चरण में कुल 50.53 फीसदी वोट डाले गए जिसमें जम्मू क्षेत्र के 68.88% और कश्मीर घाटी के 31.61% मतदाताओं ने हिस्सा लिया. 

33 सीटों पर मतदान जारी (फाइल फोटो-PTI) 33 सीटों पर मतदान जारी (फाइल फोटो-PTI)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. तीसरे चरण में कुल 50.53 फीसदी वोट डाले गए जिसमें जम्मू क्षेत्र के 68.88% और कश्मीर घाटी के 31.61% मतदाताओं ने हिस्सा लिया. आज 33 सीटों पर वोट गए थे जिसमें कश्मीर घाटी की 16 और जम्मू क्षेत्र की 17 सीटें शामिल हैं. गौरतलब है कि 28 नवंबर से शुरू हुई यह चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी. कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगी.

Advertisement

लाइव अपडेट्स

12:24 PM: डीडीसी चुनाव के दौरान अनंतनाग में फायरिंग की घटना हुई है. इस फायरिंग में अनीश-उल-इस्लाम नामक डीडीसी कैंडिंडेट के घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर नहीं है.

12:09 PM: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसका नाम गौरव शर्मा उर्फ गोल्डी है और उस पर कैश बांटने का आरोप है. उसके पास से पुलिस ने 58 हजार 695 रुपये भी बरामद किया है. फिलहाल, पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

11:04 AM: सुबह 9 बजे जम्मू-कश्मीर की 33 सीटों पर करीब 8 फीसदी मतदान हुआ.

दूसरे चरण में हुआ था 49 फीसदी मतदान

इससे पहले 1 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. इस दौरान करीब 49 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने कहा था कि दूसरे चरण के चुनाव में जम्मू संभाग में 65.52 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं कश्मीर संभाग में कुल 33.34 प्रतिशत वोटिंग हुई. कश्मीर के बांदीपुरा जिले से सबसे अधिक 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

वहीं पहले चरण की बात की जाये तो 28 नवंबर को कुल 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस दौरान जम्मू में 64.2 प्रतिशत तो कश्मीर खंड में 40.65 मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव है. प्रदेश की 280 सीटों पर चुनाव हो रहा है. मैदान में बीजेपी के अलावा गुपकार गठबंधन है, जिसमें पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई दल शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement