Advertisement

J-K: डीडीसी चुनाव के छठे चरण में 51% से ज्यादा हुआ मतदान, शोपियां में महज 4.60 फीसदी वोटिंग

जम्मू मंडल में मतदाता सुबह सात बजे मतदान का समय शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. जम्मू के पुंछ जिले में सर्वाधिक 76.78 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सबसे कम 4.60 प्रतिशत मतदान हुआ.

डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान (फाइल फोटो) डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान (फाइल फोटो)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST
  • डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान
  • 51% से ज्यादा हुआ मतदान
  • शोपियां में महज 4.60 फीसदी हुई वोटिंग

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के छठे चरण के तहत 31 सीटों पर हो रहे मतदान में रविवार को  51.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू डिवीजन में 68.56 प्रतिशत और कश्मीर डिवीजन में 31.55 प्रतिशत मतदान हुआ.  

Advertisement

मतदाता सुबह सात बजे मतदान का समय शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. जम्मू के पुंछ जिले में सर्वाधिक 76.78 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सबसे कम 4.60 प्रतिशत मतदान हुआ. राजौरी में  74.03 प्रतिशत, रियासी में 74.02 , ऊधमपुर में 72.04, रामबन में 71.34, सांबा में 70.01, जम्मू में 66.32, डोडा में 62.93 और कठुआ में 60.95 प्रतिशत मतदान हुआ. . 

इसी तरह कश्मीर डिवीजन में 58.45 प्रतिशत हुआ. जिसमें कुपवाड़ा में  51.08 प्रतिशत, बांदीपुरा में 47.66, कुलगम में 37.74, बारामुला में 34.56, बड़गाम में 30.99, अनंतनाग में 24.06, पुलवामा में 8.16 और शोपियाँ में 4.60 प्रतिशत मतदान हुआ. 

बता दें कि DDC (डीडीसी) चुनाव के छठे चरण में, 31 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिनमें 14 कश्मीर संभाग में और 17 जम्मू संभाग में थीं. चुनावों के सुचारू संचालन के लिए, 2,071 मतदान केंद्र बनाए गए थे. - इनमें कश्मीर डिवीजन में 1,208 और जम्मू डिवीजन में 863 थे. आठ चरणों में संपन्न होने वाले पहले डीडीसी चुनाव, 28 नवंबर को शुरू हुए थे. 

Advertisement

देखें आजतक लाइव टीवी

28 नवंबर को पहले चरण में सबसे अधिक 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद 1 दिसंबर, 4, 7 और 10 को 48.62 प्रतिशत, 50.53 प्रतिशत, 50.08 प्रतिशत और 51.20 प्रतिशत मतदान हुआ. गौरतलब है कि डीडीसी चुनाव, जो कि पंचायतों के उपचुनाव के साथ हो रहे हैं, जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहले चुनाव हैं. शांत माहौल में चुनाव प्रकिया संपन्न करवाने के लिए भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement