Advertisement

जम्मू के अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद PAK लौटा

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में ड्रोन को देखा. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी. फिर ड्रोन पाकिस्तान (Pakistan) जाते दिखा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • अरनिया सेक्टर में देर रात देखा गया ड्रोन
  • BSF जवानों ने ड्रोन पर की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के इंटरनैशन बॉर्डर (International Border) पर एक बार फिर ड्रोन (Drone) देखा गया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में ड्रोन को देखा. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी. फिर ड्रोन पाकिस्तान (Pakistan) जाते दिखा.

बताया जा रहा है कि आधी रात के करीब जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन देखा गया. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. जल्द ही ड्रोन गायब हो गया. ड्रोन के संचालकों ने इसे वापस पाकिस्तान की ओर खींच लिया. इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी को और बढ़ा दी गई.

Advertisement

बीएसएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 13-14 जुलाई की दरमियानी रात को बीएसएफ सैनिकों ने अरनिया सेक्टर में 200 मीटर की दूरी पर एक टिमटिमाती लाल बत्ती देखी. सतर्क सैनिकों ने अपनी स्थिति से लाल बत्ती की ओर गोलीबारी की, जिसके कारण वह वापस लौट गया, इलाके की तलाशी ली जा रही है, अब तक कुछ नहीं मिला है.

इससे पहले भी जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास ड्रोन देखा गया था. ड्रोन दिखने की घटना 2 जुलाई को सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर हुई थी. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की थी. फायरिंग होते ही ड्रोन गायब हो गया था. जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को और चौकन्ना कर दिया है.

2 जुलाई को सुबह करीब 5.20 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन देखा गया था. ड्रोन ने सीमा पार नहीं किया था. यह पाकिस्तानी इलाके में रहा, लेकिन बाड़ के पास देखा गया. बीएसएफ के जवानों ने कोई मौका न लेते हुए ड्रोन पर फायरिंग की. इस फायरिंग के कारण वह तुरंत वापस लौट गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement