Advertisement

जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर रहा एपीसेंटर

जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शाम को आए इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. इस भूकंप का एपीसेंडर फगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर रहा है. अभी तक कोई जान माल की हानि नहीं हुई है और किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है.

कश्मीर में भूकंप के झटके कश्मीर में भूकंप के झटके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके
  • अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर रहा एपीसेंटर

जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शाम को आए इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. इस भूकंप का एपीसेंडर फगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर रहा है. अभी तक कोई जान माल की हानि नहीं हुई है और किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है.

भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए, लोग तुरंत अपने घर से बाहर निकल आए. लोगों के मुताबिक जमीन काफी तेज हिली थी जिस वजह से सभी डर गए. इस भकूंप की गहराई 216 किलोमीटर रही और एपीसेंटर क्योंकि अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर रहा, ऐसे में कश्मीर तक झटके तेज महसूस किए गए. इससे पहले 27 दिसंबर को भी कश्मीर में भूकंप आया था. तब उसकी तीव्रता 5.3 रही थी. तब एपीसेंटर गिलगित-बाल्तिस्तान के अस्टोर इलाके में था. वो भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में रहा था. 

Advertisement

उस वक्त भी भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ था, इस बार भी सिर्फ झटके तेज रहे लेकिन नुकसान की कोई खबर नहीं आई. अब क्योंकि कश्मीर पहाड़ी इलाका है, ऐसे में यहां पर भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है. एक्सपर्ट भी मानते हैं कि इस क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है. ऐसे में लोगों में एक डर हमेशा बना रहता है. छोटा भूकंप भी लोगों को खौफजदा करने के लिए काफी रहता है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement